scorecardresearch
 

पापा बनने वाले हो, क्या कहोगे? जब बच्चे से जुड़े सवालों की आलिया ने रणबीर कपूर को दी ट्रेनिंग

पापा बनने की खुशी रणबीर के चेहरे को देखते ही समझ आती है. एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने शेयर किया कि आलिया ने उन्हें इस बात के लिए प्रीपेयर किया था, कि प्रमोशन के दौरान जब रणबीर से उनके पेरेंटहुड को लेकर सवाल पूछे जाएंगे तो वो कैसे जवाब देंगे.

Advertisement
X
Ranbir alia
Ranbir alia

शादी के तीसरे महीने में ही आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की खबर देकर सभी को चौंका दिया था. इस गुड न्यूज के बाद, अब रणबीर सबको अपने अपीरियंस से हैरान करते नजर आ रहे हैं. पापा बनने की खुशी रणबीर के चेहरे को देखते ही समझ आती है. शमशेरा के प्रमोशन में बिजी होने के बावजूद भी एक्टर अपनी एक्साइटमेंट को छुपा नहीं पाते हैं. 

Advertisement

आलिया ने कराई तैयारी

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने शेयर किया कि आलिया ने उन्हें इस बात के लिए प्रीपेयर किया था, कि प्रमोशन के दौरान जब रणबीर से उनके पेरेंटहुड को लेकर सवाल पूछे जाएंगे तो वो कैसे जवाब देंगे. रणबीर ने कहा- 'मुझे पता था इस गुड न्यूज के बाद मुझसे बहुत सवाल पूछे जाएंगे क्योंकि मैं शमशेरा का प्रमोशन करने वाला हूं. तो मैंने बहुत रिहर्सल की आलिया के साथ. वो मुझसे पूछती थी, रणबीर आप पिता बनने वाले हो, आप क्या कहना चाहते हो?'

सवाल-जवाब का किया रिहर्सल

रणबीर ने आगे कहा- 'इन सब सवालों से हटकर अगर मैं कहूं तो ये सब सिर्फ शब्द हैं और मैं इस फीलिंग को समझा नहीं सकता कि मैं अंदर से कैसा फील कर रहा हूं. मैं बहुत खुश हूं, बहुत एक्साइटेड, और बहुत नर्वस भी. मैं डरा हुआ हूं, पर मैं शुक्रगुजार हूं.' जाहिर है पापा बनने की खुशी दुनिया की बेस्ट फीलिंग में से एक है तभी तो एक्टर फूले नहीं समा रहे हैं. कुछ बातों की खुशी आपके चेहरे पर झलकती है, जो रणबीर को देखते ही पता चलती है. 

Advertisement

आलिया एक बेहतरीन मां

हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में भी रणबीर ने आलिया को लेकर काफी बातें की थीं. रणबीर कपूर ने कहा कि, 'मैं पांच साल से शादीशुदा हूं (In My Head). आलिया के रूप में मैंने बेहतरीन पार्टनर पाया है. आलिया बहुत ही हार्डवर्किंग लड़की है. उसने काफी कम उम्र में ही बहुत कुछ अचीव कर लिया है. मुझे पता है आलिया मां बनने के बाद भी अपने करियर को खूबसूरती से संभालेंगी और बेहतर ही काम करेंगी. कभी वो प्राइमरी पैरेंट होंगी, तो कभी मैं प्राइमरी पैरेंट बनूंगा.'

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, रणबीर और आलिया जल्द ही एक साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म के पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल्स में दिखेंगे. इस फिल्म की रिलीज डेट 9 सितंबर तय की गई है. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement