scorecardresearch
 

Alia Bhatt Mehendi: कैसा था आलिया की मेहंदी का डिजाइन? नंबर 8 से कनेक्शन, करण जौहर ने किया होस्ट

आल‍िया के हाथों में सजी ऑर्गेन‍िक मेहंदी में नंबर 8 का कनेक्शन है. एक सूत्र ने बताया क‍ि आल‍िया ने अपनी मेहंदी के लिए मेहंदी आर्ट‍िस्ट को खास इंस्ट्रक्शन दिए हैं. उनकी मेहंदी में इनफ‍िन‍िटी डिजाइन होंगे जो कि नंबर 8 होगा. नंबर 8 को उनकी मेहंदी में सही जगह और सलीके से डिजाइन किया जाए.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आल‍िया के हाथों में रची रणबीर के नाम की मेहंदी
  • मेहंदी में नंबर 8 का कनेक्शन

आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर के वेड‍िंग रिचुअल्स पर‍िवार और दोस्तों की मौजूदगी में 13 अप्रैल को शुरू हो चुका है. रणबीर कपूर के घर वास्तु में सुबह गणेश पूजन के बाद दोपहर 2 बजे से मेहंदी सेरेमनी का शुभारंभ किया गया. मेहंदी सेरेमनी से आल‍िया की ना सही पर उनकी बहन पूजा भट्ट ने हाथों में मेहंदी लगाए, मेहंदी सेरेमनी के पूरे होने का हिंट दे दिया. आल‍िया की मेहंदी देखने को उतावले हो रहे उनके फैंस के लिए एक्ट्रेस के मेहंदी डिजाइन की डिटेल्स सामने आई है. 

Advertisement

आल‍िया की मेहंदी का खास डिजाइन 

आल‍िया के हाथों में सजी ऑर्गेन‍िक मेहंदी में नंबर 8 का कनेक्शन है. एक सूत्र ने बताया क‍ि आल‍िया ने अपनी मेहंदी के लिए मेहंदी आर्ट‍िस्ट को खास इंस्ट्रक्शन दिए हैं. उनकी मेहंदी में इनफ‍िन‍िटी डिजाइन होंगे जो कि नंबर 8 होगा. नंबर 8 को उनकी मेहंदी में सही जगह और सलीके से डिजाइन किया जाए. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स थीं क‍ि 13 अप्रैल को सिर्फ आल‍िया के हाथों में मेहंदी सजेगी, बाकी सभी मह‍िलाएं 14 अप्रैल को मेहंदी लगाएंगी. अब मेहंदी सेरेमनी तो हो चुकी है, पर तस्वीरें आने के बाद ही ये पता चलेगा क‍ि किस-क‍िस के हाथ में मेहंदी लगाई जाएगी. 

Rishi Kapoor Last Wish: ऋषि कपूर चाहते थे रणबीर की शादी में आएं सिर्फ 45 मेहमान, जानें क्यों?

मेहंदी सेरेमनी में खास डेकोरेशन 

Advertisement

मेहंदी फंक्शन में ढोलक और लोक गायकों को इनवाइट किया गया था. तो एक तरफ मेहंदी का रंग और दूसरी तरफ ढोलक की थाप. लोकगीत के बीच मेहंदी सेरेमनी में पंजाबी ट्रेड‍िशनल और बॉलीवुड म‍िक्स गाने भी बजाए जा रहे थे. 

गेंदे के फूल से सजाया अपार्टमेंट 

सेरेमनी में पर‍िवार के सदस्यों के अलावा करण जौहर, अयान मुखर्जी, दोस्त आरती शेट्टी ने श‍िरकत की थी. मेहंदी सेरेमनी के लिए खास लाल और येलो रंग के गेंदे के फूल की सजावट रखी गई थी. मेहमानों को मेहंदी सेरेमनी पूरा होने के बाद गणेश पूजा का प्रसाद दिया गया. करण जौहर मेहंदी सेरेमनी में होस्ट बने, वहीं अयान, आल‍िया के साइड खड़े रहे.    

Alia-Ranbir के लिए सूरत से आए सोने के गुलाब, किसने भेजा कीमती तोहफा?

आज मेहंदी कल शादी

13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी के बाद र‍िपोर्ट्स हैं क‍ि रात 10-साढ़े 10 बजे संगीत सेरेमनी शुरू होगी. ये फंक्शंस खत्म होने के बाद कपूर और भट्ट पर‍िवार ज्वॉइंड डिनर करेंगे. सूत्रों की मानें तो कपल 14 अप्रैल को शादी करेंगे. वहीं डेट्स के कन्फ्यूजन के बीच खबर यह भी है क‍ि आल‍िया और रणबीर 14 अप्रैल की आधीरात यानी 15 अप्रैल को शादी करेंगे. 16 और 17 अप्रैल को ताज महल पैलेस होटल में वेड‍िंग  र‍िसेप्शन रखा गया है.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement