आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का तामझाम हर तरफ देखने को मिल रहा है. इधर घर पर डेकोरशन चल रही है और दूसरी तरफ आलिया-रणबीर अपने वर्क कमिटमेंट्स को शादी से पहले पूरा करने में बिजी हैं. ऐसे में आलिया और रणबीर एक-दूसरे से मिल कैसे रहे हैं या उनके बीच बातचीत कैसे हो रही है, आइए जानें.
आलिया और रणबीर की वेडिंग फेस्टिविटीज 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. खबरों की मानें तो होने वाले दूल्हा और दुल्हन, शादी से पहले घंटों तक फेस टाइम और फैमिली ग्रुप चैट्स में एक-दूसरे से बात करते हैं.
वीकेंड पर भी नॉन-स्टॉप काम
रणबीर कपूर वीकेंड पर डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में नॉन-स्टॉप काम कर रहे हैं. उन्होंने गोरेगांव में 100 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ एक गाना और फिल्म के कुछ सीन्स शूट किए. वहीं आलिया पनवेल में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग की. एक्ट्रेस ने फिल्म के कुछ गाने और जरूरी सीन्स शूट कर लिए हैं.
रणबीर कपूर को संजय दत्त ने दी शादी की बधाई, कहा- 'बच्चे करो और खुश रहो'
वैनिटी वैन में जाकर बात करते हैं रणबीर-आलिया
इस बिजी शेड्यूल में आलिया और रणबीर, एक दूसरे के लिए वक्त कैसे निकाल रहे हैं, इस बात का खुलासा भी हो गया है. सूत्र ने बताया कि आलिया और रणबीर शूट के बीच दिन भर में कई बार एक दूसरे को फेसटाइम करते हैं. वे अपने वैनिटी वैन में जाते हैं और बात करते हैं. इस दौरान उनके बीच शादी की तैयारियों पर ही ज्यादातर बातचीत होती है.
वहीं एक इनसाइडर ने बताया कि नीतू कपूर और सोनी राजदान, एक व्हाट्सऐप फैमिली ग्रुप का हिस्सा हैं. इस फैमिली ग्रुप में बिजी शेड्यूल का डिस्कशन, डेकोरेशन के लिए फोटो अप्रूवल समेत अन्य डिटेल्स पर बातें होती है.
Ranbir-Alia ने बनाया था विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान! जानें क्यों करना पड़ा कैंसिल?
रणबीर-आलिया की बहनों ने उठाया वेडिंग प्लान का जिम्मा
जहां एक तरफ रणबीर और आलिया शूटिंग में बिजी रहे, वहीं नीतू कपूर भी अपने डांस रियलिटी शो को प्रमोट करने में सुपर बिजी थीं, इसलिए शादी से जुड़े सभी काम की जिम्मेदारी उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने उठा लिया है. रणबीर की बहन रिद्धिमा की तरह ही आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने भी वेडिंग प्रीपरेशंस और कपल के वेडिंग आउटफिट्स का ध्यान रख रही हैं.
16-17 अप्रैल होगा वेडिंग रिसेप्शन!
इसके अलावा चर्चा ये भी है कि आलिया और रणबीर के कॉमन फ्रेंड और मेंटर करण जौहर, शादी अटेंड करने के बाद कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस जाएंगे. सूत्र की मानें तो करण ने ताज महल पैलेस में 16 और 17 अप्रैल के लिए सुइट बुक किया है.
(Input: Anindita Mukherjee)