फायर 'पुष्पा' उर्फ अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियेटर केस में गिरफ्तार कर लिया है. अल्लू को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. यहां उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फैन्स इस पूरे वाकया से काफी शॉक्ड हैं.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से फैन्स शॉक्ड हैं, वहीं पूरी टॉलीवुड इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी है. अल्लू की पत्नी स्नेहा और बच्चों से मिलने के लिए चिरंजीवी अपने पत्नी के साथ उनके घर पहुंचे. सांत्वना दी. इस खबर को सुनते ही चिरंजीवी ने चलती हुई शूटिंंग रोक दी. सारा काम छोड़कर वो परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चिरंजीवी अपनी गाड़ी से उतरते हैं. इसके बाद उनकी पत्नी उतरती हैं. चिरंजीवी, पत्नी के साथ अल्लू अर्जुन के घर के अंदर जाते हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियटर में अपने फैन्स से मिलने पहुंचे थे. वहां भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए सभी लोग अल्लू की ओर दौड़ पड़े. जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई. इस बीच 35 साल की एक महिला की मौत हो गई और 9 साल का उनका बेटा बेहोश हो गया था. अल्लू वहां से आनन-फानन में निकलना पड़ा.
इस पूरे मामले पर अल्लू ने शोक जताया था. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. मैं संध्या थिएटर गया था. मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया, क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए. फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई. मैं शॉक्ड था. जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब हो गया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था. सुकुमार सर भी इस पूरे मामले से काफी परेशान हैं. हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं. परिवार को हम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं. उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस दर्द से बाहर आ सकें. मैं बाद में किसी दिन जाकर पूरे परिवार से मिलूंगा. हम हमेशा परिवार के साथ रहेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे.
अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में उतरे वरुण
एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में वरुण ने एक इंटरव्यू के दौरान सेफ्टी प्रोटोकॉल को जलेकर अपनी राय रखी. वरुण ने कहा- हर जगह सेफ्टी प्रोटोकॉल जरूरी है. पर हर चीज की जिम्मेदारी एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता है. ये जो हादसा हुआ है वो बहुत दर्दनाक है, मैं उन्हें मेरी संवेदनाएं भेजना चाहूंगा.साथ में ये भी कहूंगा की ऐसे हादसों में सिर्फ़ एक व्यक्ति को ब्लेम करना गलत है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अबतक 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसने सभी का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए 12 दिसंबर को अल्लू अर्जुन दिल्ली आए थे. दिल्ली में फिल्म की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें अल्लू अर्जुन ने दर्शकों के साथ-साथ अपने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यटर्स का शुक्रिया अदा किया था.