scorecardresearch
 

चंदन की तस्करी कर Allu Arjun की 'Pushpa' ने कमाए करोड़ों, नकली लकड़ी के लिए खड़ी कर दी थी फैक्ट्री

चंदन तस्करी पर बनी पुष्पा का अध‍िकांश हिस्सा जंगल में शूट किया गया था. इसके लिए मेकर्स ने मरेदुमिली जंगलों में फिल्म का सेट तैयार किया. रोज 300 गाड़‍ियों में फिल्म की क्रू एंड कास्ट लोकेशन तक जाती थी. फिल्म के पहले दिन की शूट‍िंग 1500 लोगों के साथ की गई थी.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुष्पा में फोम-फाइबर से बनी थी चंदन की लकड़‍ियां
  • आर्ट‍िफ‍िशल लॉग्स के लिए खड़ी की फैक्ट्री
  • पुल‍िस भी खा गई थी चकमा

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफ‍िस पर बेंचमार्क सेट कर रही है. फिल्म ने साउथ ही नहीं हिंदी ऑड‍ियंस के बीच भी हर गुजरते दिन के साथ कमाई का आंकड़ा ऊपर किया है.  लाल चंदन तस्करी पर बनी डायरेक्टर सुकुमार की यह फिल्म अल्लू अर्जुन का तीसरा कोलाबोरेश है जो बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में चंदन की लकड़‍ियों की स्मगल‍िंग दिखाई गई है, लेक‍िन यह लकड़‍ियां असली नहीं है. आइए जानें फिल्म की कुछ दिलचस्प बातें. 

Advertisement

अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार ने सबसे पहले 2004 में फिल्म आर्या में साथ काम किया था. यह बेहद हिट रही थी. इसके बाद आर्या 2 आई जिसमें दोनों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया. अब पुष्पा: द राइज में सुकुमार और अल्लू अर्जुन ने फिर बेतहाशा कलेक्शन किया है. लाल चंदन के स्मगलर के तौर पर नजर आए अल्लू को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी, एक्ट‍िंग और स्टाइल सब ए वन रहा. 

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को तैयार हैं Allu Arjun, लेकिन है ये शर्त 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

एक हजार लोगों पर फिल्माया गाया गाना 

चंदन तस्करी पर बनी पुष्पा का अध‍िकांश हिस्सा जंगल में शूट किया गया था. इसके लिए मेकर्स ने मरेदुमिली जंगलों में फिल्म का सेट तैयार किया. रोज 300 गाड़‍ियों में फिल्म की क्रू एंड कास्ट लोकेशन तक जाती थी. फिल्म के पहले दिन की शूट‍िंग 1500 लोगों के साथ की गई थी. पुष्पा में रोज 500 लोगों के साथ जंगल में शूट‍िंग की जाती थी. फिल्म के एक गाने में एक हजार लोगों पर गाना फिल्माया गया था. 

Advertisement

फोम और फाइबर से बनी थी चंदन की लकड़‍ियां 

पुष्पा में लाल रंग के चंदन की लकड़‍ियों को भी दिखाया गया था. दिलचस्प बात ये है कि असली नजर आने वाली ये लकड़‍ियां दरअसल फोम और फाइबर की बनी हुई थी. फिल्म के आर्ट डिपार्टमेंट ने रेड सैंडलवुड लॉग्स के लिए छोटी सी फैक्ट्री तक खड़ी कर दी थी. अब इन लकड़‍ियों को जंगल तक पहुंचाना आसान नहीं था, इसके लिए जंगल के अंदर कच्ची सड़क का निर्माण तक किया गया. 

Pushpa Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की Pushpa की धुंआधार कमाई, किया 300 करोड़ का कलेक्शन

पुल‍िस भी चकमा खा गई थी 

फिल्म की शूट‍िंग केरल के जंगलों में भी की गई थी. वहां नकली लकड़‍ियों को पहुंचाया गया. शूट‍िंग खत्म करने के बाद जब सभी वापस लौट रहे थे, तब पुल‍िस भी लाल रंग की इन लकड़‍ियों को देख चकमा खा गई थी. पुल‍िस इन लकड़‍ियों को असली चंदन का समझ बैठी थी और क्रू को तब तक नहीं जाने दिया जब तक वे यकीन नहीं हो गया कि ये नकली लकड़‍ियां थीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

अल्लू को पुष्पा के मेकअप के लिए रोज दो घंटे का समय देना होता था. शूट‍िंग के बाद 20-40 मिनट मेकअप उतारने में लग जाता था. फिल्म में पोलैंड के सिनेमैटोग्राफर Mirosla Kuba Brojek ने अपनी बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी का पर‍िचय दिया है. 

Advertisement

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार 

पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने हिंदी ऑड‍ियंस के बीच भी अपनी साख जमा ली है. हिंदी बेल्ट में 17वें दिन पुष्पा ने 62.94 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह इस बात का सबूत है कि बनीं अल्लू अर्जुन की फिल्म का जादू हर किसी पर चल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement