साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पुष्पा ने धमाल मचाते हुए 50 करोड़ के क्लब में एंट्री पा ली है. तीसरे हफ्ते में भी पुष्पा ने हिंदी ऑडियंस के बीच अपना जादू बरकरार रखा है.
फिल्म पुष्पा की नॉनस्टॉप कमाई
ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर पुष्पा की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा- पुष्पा ने 50 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन और ओपन वीक ने पुष्पा के लिए तीसरे हफ्ते में फायदा पहुंचाया है. ये फिल्म UNSTOPPABLE है. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 3.50 करोड़ कमाए. फिल्म का भारतीय बाजार में कुल कलेक्शन 50.59 करोड़ है. ये आंकड़े फिल्म के हिंदी वर्जन के हैं.
Exclusive: एक्टर नहीं होते तो क्या करते Nawazuddin Siddiqui? चौंका देगा जवाब
#Pushpa is 50 NOT OUT… Continues to set cash registers ringing… #NewYear celebrations + open week prove advantageous for #PushpaHindi on [third] Fri… This one is truly UNSTOPPABLE… [Week 3] Fri 3.50 cr. Total: ₹ 50.59 cr. #India biz. pic.twitter.com/FIEL4gwzJM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2022
फिल्म पुष्पा की कमाई ने सभी को सरप्राइज किया है. अल्लू अर्जुन की ये मूवी हिंदी ऑडियंस को भी बेहद पसंद आ रही है. बाहुबली, केजीएफ के बाद हिंदी बेल्ट में पुष्पा के लिए जबरदस्त क्रेज दिखा है. पुष्पा की इसी कमाई को देखते हुए फिल्म का तीसरे हफ्ते में स्क्रीन काउंट बढ़ा है. इसे फिल्म की सक्सेस ही कहेंगे कि तीसरे हफ्ते में ओमिक्रॉन के कहर के बीच पुष्पा की दमदार कमाई जारी है.
जब रोमांंटिक सीन्स करने में छूटे पसीने, ऑनस्क्रीन Kiss करने में हिचकिचाए ये एक्टर्स
अल्लू अर्जुन की ये फिल्म रेड चंदन की स्मगलिंग पर बेस्ड है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में समांथा का डांस नंबर भी है. समांथा के लटके झटके और सिजलिंग अदाओं ने फैंस को उनेका दीवाना बना दिया है. पुष्पा के सामने रणवीर सिंह की 83 पस्त है. 83 को सिनेमाघरों में ऑडियंस ही नहीं मिल रही है. वहीं पुष्पा नॉनस्टॉप कलेक्शन कर रही है. पुष्पा में अल्लू अर्जुन का एक्शन अवतार, उनका रस्टिक लुक, स्वैग दमदार है.