scorecardresearch
 

पुष्पा 2 के ल‍िए टाली गई थी छावा की रिलीज! साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने माना एहसान, कहा ये

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म 'छावा' पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

Advertisement
X
विक्की कौशल  और अल्लू अर्जुन
विक्की कौशल और अल्लू अर्जुन

विक्की कौशल की फिल्म छावा का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. उनका ये इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म 'छावा' पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी और इसकी टक्कर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से होने वाली थी.

Advertisement

इस वजह से टली थी रिलीज डेट

इस बात का संकेत साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की सक्सेस मीट के दौरान दिया. फिल्म के सक्सेस मीट पर अल्लू अर्जुन ने फैंस के साथ-साथ फिल्म में योगदान देने वाले हर शख्स को धन्यवाद कहा.  इसी दौरान उन्होंने बिना किसी फिल्म मेकर का नाम लिए बिना कहा, 'एक ही समय पर फिल्म रिलीज करने को लेकर जब मैंने हिंदी सिनेमा के एक फिल्म मेकर को फोन किया, तो उन्होंने हमारा बहुत साथ दिया. उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया.'

चूंकि उस समय 'पुष्पा 2' के साथ 'छावा' फिल्म ही रिलीज होने वाली थी. ऐसे में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन फिल्म 'छावा' के बारे में ही बोल रहे हैं. यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी है.

Advertisement

'पुष्पा' की श्रीवल्ली बनेगी 'छावा' की येसुबाई

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2', 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है.  

फिल्म 'छावा' छत्रपति संभाजी महराज के जीवन पर आधारित एक हिस्टोरिकल फिल्म है. इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी का रोल में है, तो वहीं अक्षय खन्ना,औरंगजेब के किरदार में है. साथ ही इस फिल्म में पुष्पा-2 की श्रीवल्ली, रश्मिका मंदाना भी है, जो येसुबाई का रोल करेगी. इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement