scorecardresearch
 

'प्रभास के सामने कुछ नहीं हैं ऋतिक', जब बोले अल्लू अर्जुन, वायरल हुआ पुराना वीडियो

प्रभास पर अरशद का एक बयान तेलुगू स्टार्स को काफी बुरा लग रहा है और इसे लेकर पंगे छिड़ने शुरू हो चुके हैं. और इन पंगों के बीच अब प्रभास के साथी तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रभास की तुलना, ऋतिक रोशन से करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
प्रभास, अल्लू अर्जुन, ऋतिक रोशन
प्रभास, अल्लू अर्जुन, ऋतिक रोशन

'कल्कि 2898 AD' की धमाकेदार कामयाबी के बाद प्रभास के स्टारडम का कद फिर से बढ़ गया है. 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' जैसी दो बड़ी फ्लॉप्स के बाद लोगों को प्रभास की चमक फीकी पड़ती लगने लगी थी. लेकिन 'कल्कि 2898 AD' का इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो जाना, उनके करियर के लिए संजीवनी बनकर आया है.

Advertisement

हालांकि आजकल प्रभास का नाम उनकी फिल्म से ज्यादा, बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की वजह से चर्चा में है. प्रभास पर अरशद का एक बयान तेलुगू स्टार्स को काफी बुरा लग रहा है और इसे लेकर पंगे छिड़ने शुरू हो चुके हैं. और इन पंगों के बीच अब प्रभास के साथी तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रभास की तुलना, ऋतिक रोशन से करते नजर आ रहे हैं. 

प्रभास-अल्लू अर्जुन का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अल्लू अर्जुन का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जो इंटरनेट की जनता के बीच काफी चर्चा में है. ये वीडियो किसी इवेंट का है और अल्लू अर्जुन स्टेज पर प्रभास के बारे में बात कर रहे हैं. प्रभास के स्टारडम और एक्शन सीक्वेंस करने को लेकर अल्लू अर्जुन कहते हैं- 'वो (प्रभास) कमाल की फाइट करते हैं और सब ओगों में नंबर 1 हैं.' अपनी बात कहते हुए अल्लू अर्जुन, 'बाहुबली' डायरेक्टर एस.एस. राजामौली को कोट करते हुए कहते हैं- 'ऋतिक रोशन प्रभास के सामने कुछ भी नहीं हैं.' 

Advertisement

रेडिट पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स काफी अलग-अलग तरह रिएक्शन दे रहे हैं. कईयों ने इस तुलना पर ही ये कहते हुए सवाल उठाया है कि हर एक्टर के अपना अलग स्टाइल और अपील है.' जबकि कई यूजर्स का मानना है कि अल्लू अर्जुन का बयान असल में एक कॉम्प्लीमेंट है, जो ये हाईलाइट करता है कि नॉर्थ और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज में, ऋतिक का कितना सॉलिड जलवा है. ऐसे यूजर्स का मानना है कि ऋतिक जैसे स्टार से तुलना, प्रभास के टैलेंट और अचीवमेंट को हाईलाइट करता है. 

एक और यूजर ने कहा कि ऋतिक रोशन एक जानेमाने सुपरस्टार हैं और ये फैक्ट सभी को पता है. इस यूजर ने कहा कि अल्लू अर्जुन ने ये बयान प्रभास को प्रमोट करने के लिए दिया है और इसे बेज्जती की बजाय तारीफ की तरह देखा जाना चाहिए. इस यूजर ने अपनी बात का उदाहरण देते हुए एक पुरानी बात बताई जब वो अक्षय ने एक ग्रेट स्टंट परफॉर्म किया था और फिर मजाक में कहा कि जैकी चैन भी इतने टैलेंटेड नहीं हैं. 

क्या है अरशद वारसी-प्रभास का विवाद?
'कल्कि 2898 AD' स्टार प्रभास का नाम फिर से खूब चर्चा में है और इसकी वजह हैं बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी. अरशद से जब एक नए इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने हाल ही में कौन सी ऐसी फिल्म देखी है जो अच्छी नहीं लगी, तो उन्होंने झट से 'कल्कि 2898 AD' का नाम ले लिया. अरशद ने कहा, 'अरशद ने कहा कि उन्हें प्रभास की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 AD' नहीं पसंद आई. 

Advertisement

फिल्म पर बात करते हुए अरशद ने प्रभास के साथ 'जोकर' शब्द का इस्तेमाल कर दिया जिसे लेकर तेलुगू इंडस्ट्री के स्टार्स उनसे खफा हो गए. हालांकि, वो प्रभास नहीं, फिल्म में उनके किरदार की बात कर रहे थे. ये मामला तूल पकड़ चुका है और तेलुगू स्टार्स से लेकर प्रभास फैन्स तक अरशद की आलोचना करने लग गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement