scorecardresearch
 

'पुष्पा 2' के प्रमोशन से फहाद फाजिल के गायब होने पर बोले अल्लू अर्जुन, 'काश हम दोनों यहां...'

पटना में ट्रेलर लॉन्च हो या चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट, 'पुष्पा 2' की टीम हर जगह जनता के बीच जबरदस्त माहौल बनाने में कामयाब हो रही है. मगर इस प्रमोशन से फिल्म के एक बड़े नाम का गायब होना भी लोगों की नजरों से छुपा नहीं है. फहाद फाजिल फिल्म के प्रमोशन इवेंट्स से गायब चल रहे हैं.

Advertisement
X
फहाद फाजिल, अल्लू अर्जुन
फहाद फाजिल, अल्लू अर्जुन

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है, जनता की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. इस बीच अल्लू अर्जुन और टीम का जबरदस्त प्रमोशन भी फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.

Advertisement

पटना में ट्रेलर लॉन्च हो या चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट, 'पुष्पा 2' की टीम हर जगह जनता के बीच जबरदस्त माहौल बनाने में कामयाब हो रही है. मगर इस प्रमोशन से फिल्म के एक बड़े नाम का गायब होना भी लोगों की नजरों से छुपा नहीं है. 'पुष्पा 2' के ट्रेलर में अपनी एंट्री से धमाका करने वाले दमदार एक्टर फहाद फाजिल फिल्म के प्रमोशन इवेंट्स से गायब चल रहे हैं. अब फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन ने भी इस बात का जिक्र किया है. 

केरल में अल्लू अर्जुन को याद आए फहाद
कोच्चि में 'पुष्पा 2' के एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने स्टेज से अपने को-स्टार्स रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की तारीफ की. हालांकि, अर्जुन ने फहाद के गायब रहने पर ख़ास फोकस किया. 

फहाद फाजिल को याद करते हुए अर्जुन ने कहा, 'मेरी सारी फिल्मों में पहली बार, मैंने बेस्ट मलयालम एक्टर्स में से एक फाफा (फहाद फाजिल का निकनेम) के साथ काम किया है. आज मैं उन्हें यहां देखना बहुत मिस कर रहा हूं. मैं सच में विश कर रहा हूं कि काश हम दोनों यहां केरल में साथ खड़े होते. ये एक बहुत आइकॉनिक चीज होती. शुक्रिया मेरे भाई! मैं विश करता हूं कि हम दोनों यहां साथ होते. फिर भी आपको ऑल द बेस्ट. मैं सभी केरलवासियों को बता रहा हूं, फाफा ने 'पुष्पा 2' में धमाका कर दिया है और वो दुनिया भर में बैठे हर एक मल्लू को गर्व महसूस करवाएंगे.' 

Advertisement

अर्जुन ने डायरेक्टर की भी की तारीफ 
अल्लू अर्जुन के शब्द उन फैन्स के दिलों के लिए मरहम बनकर आए जिन्हें प्रमोशनल इवेंट्स से फहाद को गायब देख ये लग रहा था कि कहीं फिल्म में उनका रोल छोटा तो नहीं हुआ या पहले के मुकाबले कम महत्वपूर्ण तो नहीं हो गया. मगर अर्जुन के शब्द सुनने के बाद फैन्स में ये भरोसा लौटेगा कि फहाद फाजिल ने भी 'पुष्पा 2' में तगड़ा काम किया है. 

अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'असल में सुकुमार ने ही मुझे 'आर्य' दी थी और उस फिल्म ने मलयालम में मेरी मार्किट बनाई थी. सारा क्रेडिट 'आर्य' को जाता है और फिर वहां से लेकर 'पुष्पा' तक आपने मुझपर लगातार प्यार बरसाया है.' बता दें, अल्लू अर्जुन उन चुनिन्दा तेलुगू एक्टर्स में से एक हैं जिनकी फिल्में मलयालम में भी जमकर कमाई करती हैं. इसी वजह से उन्हें फैन्स ने प्यार से उन्हें 'मल्लू अर्जुन' टाइटल भी दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement