बीते दिनों जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में फिल्म जगत के सितारों का मेला लगा था. बॉलीवुड के तीनों खान्स ने समां बांधा. बहुत रेयर होता है जब किसी इवेंट में तीनों खान्स साथ दिखते हैं. हर मेकर्स का सपना होता है तीनों खान्स को कास्ट करना. अब मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने भी ऐसी एक ख्वाहिश जताई है.
तीनों खान संग गाना करना चाहते हैं अल्ताफ
इंडिया टुडे से बातचीत में अल्ताफ राजा से पूछा गया अगर उन्हें अपने हिट सॉन्ग 'तुम तो ठहरे परदेसी' को रीक्रिएट करने का मौका मिले, तो वो किस सुपरस्टार को कास्ट करेंगे? इसके जवाब में अल्ताफ ने शाहरुख, सलमान और आमिर खान का नाम लिया. सिंगर ने कहा- उस गाने में ये तीनों अच्छे लगेंगे. आमिर भाई ने ये गाना अपनी फिल्म पीके में इस्तेमाल किया था. वो मेरे लिए बड़ी अचीवमेंट थी. आज भी इंस्टा रील्स में ये गाना लोग यूज करते हैं. ये सब देखकर मुझे अपने काम पर गर्व होता है.
अब सिंगर ने तो अपनी विश बता दी है. क्या उनकी ये इच्छा पूरी होगी? गाने के रीमेक में तीनों खान नजर आएंगे या नहीं? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. अंबानी फैमिली तो तीनों खान्स को साथ ले आई, लेकिन बाकी किसी और के लिए ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल दिखता है.
कैसे स्टार बने अल्ताफ राजा?
अल्ताफ राजा 90s के दौर के स्टार थे. उन्होंने अपने पहले गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' से धूम मचा दी थी. गाने की रिलीज के बाद वो रातोरात स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गानों को कंपोज किया और गाया.
बेवफाई और बेदर्दी से भरे उनके ये गाने यूथ खासकर कपल्स के बीच फेमस हुए. शायद ही कोई आशिक होगा जिसने दिल टूटने पर अल्ताफ का गाना ना सुना हो. शादी-पार्टियां हो या ऑटो रिक्शा, सिंगर के गाने गूंजते थे. लोकप्रियता के मामले में तुम तो ठहरे परदेसी गाने का नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज हुआ है. उनके हिट गानों में जा बेवफा जा, आंखें ही न रोई और पहले तो कभी कभी, दिल लगाना, तुमसे कितना शामिल हैं.
अल्ताफ आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 के एंथम को अपनी आवाज दी है. यूथ बेस्ड डेटिंग शो से जुड़ना अल्ताफ सम्मान की बात मानते हैं. उनका कहना है ये गाना आज की जनरेशन के प्यार और रिश्तों को लेकर उनकी सोच को बताता है.