scorecardresearch
 

अली गोनी ने जैस्मिन भसीन को बर्थडे पर गिफ्ट किए डायमंड इयरिंग, बोले- 'तू है तो सबकुछ है'

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन 28 जून को अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं और इस स्पेशल मौके को अली गोनी ने शानदार तरीके से सेलेब्रेट किया. वो जैस्मिन को ड्राइव पर लेकर गए, उनके साथ लंच किया और एक शानदार बर्थडे गिफ्ट भी दिया. लेकिन ये सेलेब्रेशन यहीं पर नहीं रुका, मंगलवार सुबह अली ने जैस्मिन के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा.

Advertisement
X
अली गोनी और जैस्मिन भसीन
अली गोनी और जैस्मिन भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैस्मिन के लिए अली का गिफ्ट
  • जैस्मिन का बर्थडे सेलेब्रेशन
  • अली ने लिखी प्यारी पोस्ट

जैस्मिन भसीन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके इस खास दिन को स्पेशल बनाने में उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. जैस्मिन का बर्थडे सेलेब्रेशन थोड़ा जल्दी शुरू हो गया और इसमें अली के साथ एक प्यारी सी केक कटिंग के साथ एक बेहतरीन तोहफा भी शामिल है.

Advertisement

अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जैस्मिन के इस सेलेब्रेशन के खूबसूरत मोमेंट्स शेयर किए. पहली इंस्टा स्टोरी में अली और जैस्मिन एक ड्राइव पर जाते नजर आ रहे हैं. अली कार ड्राइव कर रहे हैं और साथ में 'शेरशाह' फिल्म का प्यारा गाना 'रातां लम्बियां' बज रहा है. 

जैस्मिन के लिए हीरे के इयरिंग

इसके बाद अली ने एक ज्यूलरी स्टोर का की झलक दिखाई जिसमें वो एक डायमंड रिंग दिखा रहे हैं. रिंग का फोटो शेयर करते हुए अली ने लिखा, "हीरे सिर्फ लड़कियों के लिए क्यों? हम भी ले सकते हैं." अली ने जैस्मिन के लिए उनके बर्थडे पर एक खास तोहफा भी दिया. उन्होंने जैस्मिन को एक जोड़ी शानदार डायमंड इयरिंग गिफ्ट किए. जैस्मिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बड़ी शान से इस खूबसूरत तोहफे की तस्वीर शेयर की. 

Advertisement

प्रेग्नेंसी के बाद आलिया ने बदली इंस्टा DP, क्या है तस्वीर के पीछे की कहानी?

अली गोनी के साथ जैस्मिन भसीन ने मनाया बर्थडे

जैस्मिन ने काटा केक

इसके बाद अली ने जो वीडियो शेयर किया उसमें जैस्मिन केक काटती नजर आ रही हैं. वीडियो से लग रहा है कि शॉपिंग करने के बाद अली और जैस्मिन लंच के लिए गए जहां ये केक-कटिंग हुई. टेबल पर अली और जैस्मिन के साथ दो और लोग भी नजर आ रहे हैं. 

अली ने लिखा प्यार भरा नोट

अली के साथ जैस्मिन का ये बर्थडे सेलेब्रेशन भले कल ही शुरू हो गया हो, मगर वो यहीं नहीं रुके. मंगलवार सुबह अली ने जैस्मिन के लिए एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया. उनके साथ एक अनदेखा फोटो लगाते हुए अली ने लिखा, "तू है तो सबकुछ है.. तू नहीं तो कुछ भी नहीं.. तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरी फॉरेवर बेस्ट फ्रेंड. मेरी सोलमेट.. अल्लाह तुझे सारी खुशियां दे, क्योंकि तू डिजर्व करती है." 

Shah Rukh Khan की डॉन 3 में होगी मशहूर पोर्न स्टार की एंट्री? ट्वीट में लिखी ये बड़ी बात

अली और जैस्मिन की पहली मुलाक़ात बिग बॉस 14 पर हुई थी. शो पर ही दोनों एक दूसरे के करीब नजर आने लगे थे और बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इनका साथ जारी रहा. दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं और जैस्मिन कई बार अली के परिवार से मिल चुकी हैं. मई में एक वीडियो शेयर करते हुए अली ने, जैस्मिन के साथ अपने रिलेशनशिप पर कहा था कि 'बस कार्ड ही छपने बाकी हैं." 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement