scorecardresearch
 

Exclusive: दिलजीत से खुश, मगर फ‍िल्म के इस सीन से नाराज चमकीला का बेटा जयमन, बताया सच

चमकीला और अमरजोत के बेटे, जयमन चमकीला को भी अपने पिता की बायोपिक बहुत पसंद आई है. आजतक डॉट इन से एक खास बातचीत में जयमन ने बताया कि फिल्म में नजर आई ज्यादातर चीजें तो एकदम सही हैं. मगर उन्हें फिल्म में दिखाई गई एक चीज से आपत्ति है.

Advertisement
X
अमर सिंह चमकीला के बेटे जयमान
अमर सिंह चमकीला के बेटे जयमान

इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही है. दिलजीत दोसांझ ने फिल्म में पॉपुलर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है. परिणीति चोपड़ा फिल्म में चमकीला की सिंगिंग पार्टनर और पत्नी अमरजोत कौर के रोल में हैं. रिव्यूज और जनता की राय, दोनों में फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. 

Advertisement

चमकीला और अमरजोत के बेटे, जयमन चमकीला को भी अपने पिता की बायोपिक बहुत पसंद आई है. आजतक डॉट इन से एक खास बातचीत में जयमन ने बताया कि फिल्म में नजर आई ज्यादातर चीजें तो एकदम सही हैं. मगर उन्हें फिल्म में दिखाई गई एक चीज से आपत्ति है. 

दिलजीत को देखकर ताजा हुईं पिता की यादें 
जयमन चमकीला ने बताया कि दिलजीत का काम उन्हें बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा, 'दिलजीत भाई जी ने बहुत बढ़िया काम किया है और जैसे उनकी (चमकीला की) रियल लाइफ इमेज थी, वो बिल्कुल वैसे ही लग रहे थे.'

कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में जयमन इस बात की शिकायत करते नजर आए थे कि उनके पिता की बायोपिक के हीरो, दिलजीत दोसांझ ने अभी तक उनसे मुलाकात नहीं की है. जयमन ने कहा था, 'उन्हें एक बार तो मुझसे भी मिलना चाहिए था.' मगर अब जयमन की ये शिकायत दूर हो चुकी है.  

Advertisement

जयमन ने बताया कि 11 अप्रैल को 'चमकीला' की स्क्रीनिंग के इवेंट पर उनकी मुलाकात दिलजीत से हुई. जयमन ने बताया, 'उनसे मुलाकात हुई 5-7 मिनट की. वो मिले और उन्होंने कहा कि भाईसाहब एक वो दिन था, और एक आज का दिन है. ये दिन मेरे लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही आपके लिए भी है. मैंने उन्हें कहा कि आपने फिर से एक बार उनकी यादें ताजा कर दी हैं.' 

फिल्म कितनी सही कितनी गलत?
जयमन ने कहा कि 'चमकीला' की कहानी जो चीजें, घटनाएं दिखाई गईं वो उनके पेरेंट्स की लाइफ के हिसाब से काफी हद तक सही हैं. उन्होंने कहा, 'जितना फिल्म में दिखाया गया वो डिटेल्स तो सही हैं. कुछ चीजें (कहानी में) नहीं भी हैं. लेकिन शायद सबकुछ जोड़ देने से फिल्म लंबी बहुत हो जाती और ये भी देखना रहता होगा कि दर्शकों के लिए बोरिंग न हो जाए.' 

मगर एक बात से जयमन को आपत्ति भी है. 'चमकीला' में अमरजोत, यानी जयमन की मां के पेरेंट्स को इस तरह दिखाया गया है कि उनकी नजर अपनी बेटी की कमाई पर बहुत रहती थी. फिल्म में एक सीन है जिसमें चमकीला-अमरजोत की डेडबॉडी घर में रखी है, और अमरजोत के पेरेंट्स अंदर के कमरे में जाकर दोनों सिंगर्स के कमाए पैसे वगैरह समेट रहे हैं. 

Advertisement

जयमन ने कहा कि उन्हें कहानी में ये चीज दिखाना नहीं पसंद आया. उन्होंने कहा, 'ऐसा तो नहीं था जैसा उन्होंने दिखाया है. अगर ऐसी कोई बात होती तो मुझे पता ही होता, मुझे तो पाला ही उन लोगों ने है. मेरे जितने भी हक हैं मुझे उन लोगों ने ही दिलाए हैं. तो ये थोड़ा मुझे लगा कि उन्होंने गलत दिखाया है.'

रॉयल्टी का हिसाब-किताब
कुछ दिन पहले के एक इंटरव्यू में जयमन ने कहा था कि मेकर्स की तरफ से चमकीला के परिवार को रॉयल्टी के तौर पर किसी तरह की कोई पेमेंट नहीं की गई थी. उनका दावा था कि चमकीला के जिन साथियों, जानने वालों से कहानी के लिए हेल्प ली गई, उन सबको पैसे दिए गए हैं. 

जयमन ने कहा था कि जब उन्होंने डायरेक्टर से रॉयल्टी वगैरह को लेकर बात की तो कहा गया कि 'रिलीज के वक्त इसपर बात कर लेंगे'. और उन्हें यह भी कहा गया था कि फिल्म की प्रमोशन में परिवार को भी साथ में लिया जाएगा. अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो क्या मेकर्स ने रॉयल्टी की कोई पेशकश की है? इसपर जवाब देते हुए जयमान ने बताया, 'बोल तो ऐसे ही रहे थे. बाकी अब देखते हैं.' उन्होंने आगे बताया, 'हमें फिल्म के प्रीमियर पर बुलाया गया था, हालांकि प्रमोशन के लिए हमें साथ में जुड़ने के लिए नहीं कहा गया था.'  

Advertisement

चमकीला की पहली पत्नी के साथ कैसे हैं रिश्ते?
अपने पिता की पहली पत्नी, गुरमेल कौर से अपने रिश्ते पर बात करते हुए जयमन ने बताया कि 'उनका बर्ताव बचपन से ही उनके साथ अच्छा रहा.' बातचीत अभी भी जब होती है तो नॉर्मल होती है, हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद अभी तक दोनों में कोई बात नहीं हुई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement