दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' दर्शकों से जमकर तारीफ बटोर रही है. 80s के दौर में पंजाबी म्यूजिक के स्टार्स में से एक रहे अमर सिंह चमकीला की इस बायोपिक से, लोगों को उन्हें रीडिस्कवर करने का मौका मिल रहा है. लोग फिल्म के जरिए चमकीला की जिंदगी को और करीब से जान रहे हैं.
मगर उनकी जिंदगी का एक पहलू ऐसा है जो काफी लोगों को थोड़ा सा खटका. चमकीला ने अपनी डुएट पार्टनर अमरजोत कौर से दूसरी शादी की थी. फिल्म में दिखाया गया है कि उन्होंने न सिर्फ अमरजोत, बल्कि अपने कई करीबियों से भी ये बात छुपाई थी कि वो पहले शादीशुदा हैं.
'चमकीला' में अमरजोत को शादी के बाद जब अपने पति की पहली शादी का पता चलता है, तो वो बहुत गुस्से में नजर आती हैं. लेकिन क्या रियल में भी ऐसा ही हुआ था? क्या चमकीला ने अमरजोत को अपनी पहली शादी की जानकारी नहीं दी थी? इस सवाल का जवाब अब अमर सिंह चमकीला के करीबी दोस्त, स्वर्ण सिंह सिविया के पुराने वीडियो में सामने आया है.
पहली पार्टनरशिप में काम ज्यादा मगर कमाई थी कम
RPD 24 यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में सिविया ने बताया कि चमकीला ने शुरुआत में सिंगर सुरिंदर सोनिया के साथ अखाड़ों में परफॉर्म किया और गाने रिकॉर्ड किए. सोनिया उनसे ज्यादा पॉपुलर थीं इसलिए उन्हें ज्यादा प्रॉफिट मिलता था. सिविया ने बताया, 'वो दोनों अखाड़ों के लिए 800 रुपये लेते थे, लेकिन चमकीला को 200 रुपये ही मिलते थे. चमकीला ने अपने पैसे बढ़ाने को कहा क्योंकि गाने लिखकर वो ऑलमोस्ट 75% काम खुद कर रहे थे. लेकिन सोनिया के मैनेजर, जो उनके पति भी थे, उन्होंने इनकार कर दिया. अखाड़ों में मिला ईनाम भी सोनिया के पास ही चला जाता था. चमकीला ने 50% हिस्सा मांगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वो सिर्फ 250 रुपये ही देंगे. तब ये पार्टनरशिप टूटी.'
इस समय सिंगर कुलदीप मानक ने अमरजोत को चमकीला से मिलवाया. वो ऊंचे स्केल पर गाती थीं, और दोनों की आवाजें एक दूसरे को मैच करती थीं, तो दोनों ने साथ में परफॉर्म करना शुरू कर दिया. दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी जम रही थी तो चमकीला के साथी केसर सिंह टिक्की ने सलाह दी कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. सिविया ने बताया, 'टिक्की ने कहा कि उनकी (अमरजोत की) किसी और से शादी हो जाएगी और वो चली जाएंगी.' टिक्की ने ये भी कहा कि चमकीला को अमरजोत में परफेक्ट पार्टनर मिल गयी है और उनके लिए बार-बार कुछ महीनों में नई सिंगिंग पार्टनर मिलना मुश्किल होगा.
अमरजोत को थी चमकीला की पहली शादी की जानकारी
जब चमकीला ने अमरजोत को ये आईडिया बताया तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं थी. सिविया ने बताया कि अमरजोत की चिंता सिर्फ इतनी थी कि 'मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन तुम्हारी पहले ही किसी और से शादी हो चुकी है.' इसपर चमकीला ने कहा कि रिस्क तो लेना पड़ेगा. सिविया ने आगे कहा, 'चमकीला ने उन्हें कहा कि अभी उन्हें अखाड़ों और रिकॉर्ड केलिए पेमेंट मिलती है. लेकिन अगर शादी हो गई तो वो सारी चीजों की मालकिन होंगी.' सीविय बताते हैं कि इस बात पर अमरजोत राजी हो गईं और फिर दोनों भाग गए.
सिविया ने कहा कि दोनों भागकर फगवाड़ा चले गए और करीब महीने भर वहां रहे. इस बीच चमकीला के दोस्त अमरजोत के पिता से बात करते रहे और उन्हें इस अरेंजमेंट के लिए राजी करने में कामयाब हो गए. सिविया ने बताया कि जब चमकीला की पहली पत्नी गुरमेल कौर को इस बारे में पता चला तो 'उन्हें समझौता करना पड़ा.' सिविया ने आगे बताया कि चमकीला कभी गुरमेल या उनसे हुईं अपनी दो बेटियों की जिम्मेदारी उठाने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, 'उन्होंने घर का पूरा खर्च उठाया और हर जरूरत के पैसे दिए. वो अक्सर गुरमेल से मिलते भी रहते थे.'
नेटफ्लिक्स फिल्म 'चमकीला' में ये कहानी थोड़े अलग एंगल से नजर आती है और इसपर गांव में पंचायत भी लगी नजर आती है. फिल्म में एक सीन ये भी है कि दूसरी शादी के बाद, गुरमेल के परिवार के लोग चमकीला की पिटाई करने भी पहुंचते हैं.