scorecardresearch
 

प्राइम वीडियो ने किया 70 फिल्मों-सीरीज का ऐलान, मिर्जापुर 3-पंचायत 3 शामिल, पढ़ें पूरी लिस्ट

अमेजन प्राइम वीडियो ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. 19 मार्च को प्राइम वीडियो ने #AreYouReady इवेंट का आयोजन मुंबई में किया था. इवेंट में करीब 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया गया. इसमें 40 ओरिजिनल सीरीज और फिल्मों संग भारत की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से 29 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगी.

Advertisement
X
मिर्जापुर सीजन 3, पंचायत सीजन 3 के पोस्टर
मिर्जापुर सीजन 3, पंचायत सीजन 3 के पोस्टर

अमेजन प्राइम वीडियो ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. 19 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आने वाले नए शोज और फिल्मों का ऐलान किया. प्राइम वीडियो ने #AreYouReady इवेंट का आयोजन मुंबई में किया था. इसमें वरुण धवन, समांथा प्रभु की सिटाडेल हनी बनी संग अनन्या पांडे की कॉल मी बे और भूमि पेडनेकर की दलदल शामिल थी. इवेंट के दौरान सभी की नजरें मिर्जापुर 3 और पंचायत 3 पर टिकी हुई थीं. इन्हें लेकर भी ऐलान हो गया है. आइए आपको बताते हैं उन प्रोजेक्ट्स के बारे में, जिनके ऐलान इवेंट में हुए.

Advertisement

मिर्जापुर 3 

पंचायत सीजन 3 

आप किस शो और फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं?

द फैमिली मैन - न्यू सीजन

पाताल लोक सीजन 2 

बंदिश बैंडिट सीजन 2 

हाउसफुल 5 

चंदू चैम्पियन

सूबेदार

द मेहता बॉयज

बी हैप्पी

मां का सम 

बैंडवाले

कॉल मी बे

छोरी 2 

अंधेरा

दलदल

फॉलो कर लो यार

खौफ

मटका किंग

दुपहिया

सिटाडेल: हनी बनी

प्राइम वीडियो ने करीब 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान, 19 मार्च को किया. इसमें 40 ओरिजिनल सीरीज और फिल्मों संग भारत की कुछ सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से 29 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement