scorecardresearch
 

11 लाख लेकर इवेंट में नहीं पहुंचीं Ameesha Patel, 5 सालों में नहीं लौटाई रकम, कोर्ट ने जारी किया वारंट

अमीषा पटेल एक बार फिर मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं. आरोप है अमीषा को 2017 को एक शादी समारोह में डांस करना था. जिसके लिए उन्होंने 11 लाख रुपये एडवांस लिए थे. लेकिन अमीषा पटेल पैसा लेने के बावजूद इवेंट में नहीं पहुंचीं. जानें क्या है पूरा विवाद.

Advertisement
X
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं. अमीषा के खिलाफ मुरादाबाद की एक अदालत से वारंट जारी हुआ है. कोर्ट में तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अमीषा पटेल को अब 22 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है. मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी ने अमीषा पटेल और सहयोगियों पर 11 लाख रुपए लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का आरोप लगाया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

मुरादाबाद के पवन वर्मा ड्रीम विजन नाम से इवेंट कंपनी चलाते हैं. उनका आरोप है अमीषा को 16 नवंबर 2017 को एक शादी समारोह में डांस करने आना था. जिसके लिए उन्होंने 11 लाख रुपये एडवांस लिए थे. लेकिन अमीषा पटेल दिल्ली तक तो आईं. फिर दिल्ली मुरादाबाद में दूरी ज्यादा बताकर 2 लाख रुपए और देने को कहा. इवेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा के एक्ट्रेस को 2 लाख और न देने के कारण अमीषा पटेल बिना बताए वापस चलीं गईं.

आरोप है कि अमीषा पटेल ने आज तक पैसा वापस नहीं किया. ड्रीम विजन कंपनी के मालिक पवन वर्मा की ओर से अदालत में अमीषा पटेल और सहयोगियों के खिलाफ केस दायर किया गया. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 20 अगस्त 2022 को पेश होने के लिए अमीषा पटेल सहित 4 के खिलाफ वारंट जारी किया है. आरोपी लिस्ट में अमीषा पटेल, सुरेश कुमार, राजकुमार गोस्वामी,अहमद शरीफ के नाम शामिल हैं.

Advertisement

अमीषा पटेल पर मुरादाबाद की अदालत में धारा 120 B, 406, 504,420 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमे की सुनवाई चल रही है. अब देखना होगा अमीषा पटेल 20 अगस्त को कोर्ट में पेश होती हैं या नहीं. अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट  की बात करें तो वे गदर 2 में नजर आएंगी.  सालों बाद बन रही इस फिल्म में अमीषा पटेल एक बार फिर सनी देओल संग स्क्रीन शेयर करेंगी. फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा अमीषा इवेंट्स, पार्टीज में नजर आती हैं. अमीषा के बारे में पल-पल की अपडेट देने के लिए उनका इंस्टा अकाउंट चैक करना बेस्ट ऑप्शन है.

 

Advertisement
Advertisement