scorecardresearch
 

Kareena Kapoor के लिए Amessha Patel के बदले 'सुर', अनबन पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

अमीषा ने कहा कि मैं अपने कुछ करीबी दोस्तों से कहते हूं कि करीना ने शानदार काम किया है. मुझे लगता है कि करीना बेहद खूबसूरत महिला हैं और एक शानदार एक्ट्रेस भी. मेरे अंदर उनके प्रति कोई बुरी चीज नहीं है.

Advertisement
X
करीना कपूर, अमीषा पटेल
करीना कपूर, अमीषा पटेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमीषा और करीना के बीच हुई थी अनबन
  • 22 साल बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

साल 2000 की बात है जब खबरें आई थीं कि अमीषा पटेल और करीना कपूर के बीच कुछ चीजों को लेकर अनबन चल रही है. बेबो ने अमीषा को 'खराब एक्टर' कह दिया था. साथ ही फिल्म 'कहो न प्यार है में' एक्ट्रेस के रोल के बारे में भी शॉकिंग बातें करीना ने कह डाली थीं. तभी से दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं. हालांकि, हाल ही में अमीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान करीना संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. 

Advertisement

अमीषा ने की करीना की तारीफ
पिंकविला संग बातचीत में अमीषा ने बताया कि जिस तरह मीडिया में खबरें आईं, वह पूरी तरह से कुकअप की हुई थीं. ऐसा कुछ भी दोनों के बीच नहीं हुआ. इसके अलावा अमीषा का कहना है कि करीना बेहद ही खूबसूरत महिला हैं और एक सानदार एक्ट्रेस भी. अमीषा के अंदर करीना के लिए कुछ भी गलत भावना नहीं है. अमीषा कहती हैं कि वो मेरी कोई दुश्मन नहीं है. बल्कि, करीना कई गानों में बेहद खूबसूरत नजर आई हैं. फिल्मों में भी उनकी दमदार परफॉर्मेंस रही है. 

अमीषा ने आगे कहा कि मैं अपने कुछ करीबी दोस्तों से कहते हूं कि करीना ने शानदार काम किया है. मुझे लगता है कि करीना बेहद खूबसूरत महिला हैं और एक शानदार एक्ट्रेस भी. मेरे अंदर उनके प्रति कोई बुरी चीज नहीं है. बल्कि, मैं तो करीना के पिता के बेहद करीब हूं. उनके साथ मेरी बॉन्डिंग अलग है. कई बार वह मुझे फोन करके मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं. 

Advertisement

ब्लैक बिकिनी टॉप में अमीषा पटेल का ग्लैमरस लुक, फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी

अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन संग फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में पहले रोल करीना कपूर को ऑफर किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद अमीषा पटेल को फिल्म के लिए फाइनल किया गया था. कहा जा रहा था कि दोनों के बीच तभी से चीजें खराब होने लगी थीं. दोनों ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करती थीं. 

 

Advertisement
Advertisement