बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल बड़े पर्दे से भले ही दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमीषा का जलवा बरकरार है. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट उन्हें देती हैं. अमीषा की अब नई बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
बिकिनी में छाईं अमीषा
अमीषा पटेल नई तस्वीरों में ब्लैक कलर की डिजाइनर बिकिनी में पूल किनारे चिल करती हुई नजर आ रही हैं. ब्लैक बिकिनी संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को न्यूड और ग्लोइंग रखा है. ट्रेंडी नेकपीस और हूप्स ईयर रिंग एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं. ब्लैक बिकिनी संग एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के बिग फंकी सन्गलासेस भी कैरी किए हैं. अमीषा के सनग्लासेस उनके लुक में स्वैग एड कर रहे हैं.
परफेक्ट है अमीषा का लुक
एक्ट्रेस बिकिनी में गजब के पोज दे रही हैं. उनके स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर एटीट्यूड तक, हर चीज किलर है. अमीषा की फोटोज पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. तस्वीरें में एक्ट्रेस का टशन देखने लायक है. बिकिनी फोटोज को शेयर करते हुए अमीषा पटेल ने लिखा- ब्लैक हमेशा ब्यूटीफुल होता है.
ऋतिक रोशन संग 'कहो ना प्यार है' फिल्म ने अमीषा पटेल को बड़ा नाम और फेम दिया. इस फिल्म में उनकी मासूमियत को देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद अमीषा पटेल कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन अब लंबे समय से वो फिल्मों से दूर हैं पर अपने सिजलिंग अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. 46 साल की उम्र में अमीषा का बोल्ड अंदाज फैंस को क्रेजी कर रहा है. अमीषा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह अपनी अगली फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.