scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्टर Imran Abbas को डेट कर रहीं Ameesha Patel? दोनों का रोमांटिक वीडियो वायरल

पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास और अमीषा पटेल के अफेयर की खबरें हैं. वे दोनों सालों से एक दूसरे को जानते हैं. अच्छी फ्रेंडशिप होने का दावा करते हैं. मगर दोनों की अब सामने आई नजदीकियां कुछ और ही बयां कर रही है. इमरान और अमीषा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
अमीषा पटेल-इमरान अब्बास
अमीषा पटेल-इमरान अब्बास

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का रिलेशनशिप स्टेट्स क्या है? ये सवाल आजकल बॉलीवुड गलियरों में गूंज रहा है. वहीं पाकिस्तान के हैंडसम हंक एक्टर इमरान अब्बास के रिलेशनशिप स्टेट्स की भी लॉलीवुड में चर्चा है. तो बात इतनी सी है कि इमरान और अमीषा दोनों के बीच आजकल क्या खिचड़ी पक रही है, इसे जानने के लिए फैंस बेकरार हैं. ये दोस्ती है या कुछ और, सवाल कई हैं.

Advertisement

क्या अमीषा पटेल को पाकिस्तानी एक्टर से हुआ प्यार?

इमरान और अमीषा पटेल के अफेयर की खबरें हैं. वे दोनों सालों से एक दूसरे को जानते हैं. अच्छी फ्रेंडशिप होने का दावा करते हैं. मगर दोनों की अब सामने आई नजदीकियां कुछ और ही बयां कर रही है. इमरान और अमीषा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं. अलका याग्निक और उदित नारायण के एक लव रोमांटिक बॉलीवुड सॉन्ग पर अमीषा और इमरान रोमांस कर रहे हैं. उनके बीच केमिस्ट्री दमदार दिखी है.

इमरान-अमीषा का रोमांस

इस वीडियो को शेयर करते हुए इमरान ने कैप्शन लिखा- अपनी दोस्त अमीषा पटेल के साथ अपने फेवरेट टिपीकल बॉलीवुड ट्यून्स पर फिल्मी होकर मजा आया. इस गाने को अमीषा पटेल पर ही फिल्माया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे अमीषा और इमरान लवी डवी हो रहे हैं. कभी एक दूसरे को हग करते तो कभी हाथ पकड़कर रोमांस कर रहे हैं. अमीषा ने भी ये वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.

Advertisement

अमीषा लिखती हैं- पिछले हफ्ते बहरीन में अपने सुपरस्टार दोस्त इमरान अब्बास के साथ काफी फन किया.  बॉबी देओल के साथ मेरी फिल्म क्रांति का ये गाना इमरान और मेरे फेवरेट गानों में से है. अमीषा की पोस्ट पर इमरान ने कमेंट कर बताया कि उन्हें इस वीडियो को शूट करने में काफी मजा आया. वे फिर से अमीषा से मुलाकात होने का इंतजार कर रहे हैं. 

फैंस को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री

अमीषा और इमरान का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसी के साथ उनके रिलेशन में होने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. दोनों की जोड़ी, केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. एक यूजर ने उनसे साथ में फिल्म करने को भी कहा है. मालूम हो, इमरान और अमीषा साथ में एक फिल्म करने भी वाले थे. मगर बात आगे नहीं बढ़ सकी. इमरान और अमीषा सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते हैं. दोनों के बीच क्या सच में अफेयर चल रहा है या फिर वे बस अच्छे दोस्त ही हैं, इसपर उन्होंने ऑफिशियली रिएक्ट नहीं किया है.

अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द गदर 2 में सनी देओल संग नजर आएंगी. अमीषा को फैंस एक बार फिर सकीना के रोल में देख पाएंगे. वहीं इमरान कई पाकिस्तानी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं. इमरान ने विक्रम भट्ट की फिल्म क्रिएचर 3D से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मूवी में वे बिपाशा बसु संग दिखे थे. इमरान ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में कैमियो रोल किया था.

Advertisement

आपको कैसी लगी इमरान-अमीषा की जोड़ी?

 

Advertisement
Advertisement