साल 2000 में अगर किसी की खूबसूरती की जमकर तारीफ होती थी तो वह कोई और नहीं, बल्कि अमीषा पटेल थीं. ऋतिक रोशन के साथ जब अमीषा ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था तो यह रातोरात स्टार बन गई थीं. इनकी स्टाडम आसमान चूमने लगी थी. इसके बाद अमीषा को फिल्म 'हमराज', 'गदरः एक प्रेम कथा', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'एलान', 'भूल भुलैया' और 'रेस 2' में देखा गया. अब अमीषा अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रही हैं. इस दौरान मीडिया वेबसाइट्स से रूबरू हो रही हैं और कई पुराने राज खोल रही हैं.
अमीषा ने कही यह बात
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि करियर में उन्होंने उतार-चढ़ाव तो देखे. पर एक चीज और थी जो उन्हें सुनने को बहुत मिली. वह था उनका पढ़ी-लिखी होना. कई लोगों को अमीषा से इसलिए दिक्कत थी कि वह काफी पढ़ी-लिखी हैं और फिल्म इंडस्ट्री में इतने पढ़े-लिखे लोगों के होने का कोई फायदा नहीं. क्योंकि एक्टिंग तो कोई भी कर सकता है.
अमीषा ने कहा- कोई एक पढ़ा-लिखा इंसान आर्ट्स फील्ड में क्यों नहीं आ सकता? फिल्म इंडस्ट्री भी तो एक तरह का आर्ट ही है तो इसमें मुझे क्यों 'पढ़ी-लिखी' होने का टैग मिलता रहा? मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं अमेरिका जाऊं और वहां पढ़ाई करूं. वह चाहते थे कि मैं इंग्लैंड जाऊं, क्योंकि वहां परिवार के कुछ लोग रहते थे. पर मैंने खुद के लिए लड़ाई लड़ी और मैं अपनी पसंद की जगह अमेरिका पढ़ने गई.
बता दें कि अमीषा का नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ चुका है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मॉडल कनव पुरी को भी डेट किया हुआ है. एक्ट्रेस का इन दोनों ही रिलेशनशिप्स पर कहना रहा कि इस बात का असर उन्होंने अपने करियर पर झेला है. पब्लिक में जब ये दोनों बातें सामने आईं तो उन्हें काफी इंसल्टिंग महसूस हुआ. पर्सनल लाइफ को लेकर अमीषा हमेशा से अंडररैप्स रहना चाहती थीं, पर पब्लिक फिगर होने के चलते वह यह न कर सकीं. अमीषा ने आजतक शादी नहीं की है. अब तक सिंगल हैं.