scorecardresearch
 

अमेरिकन रैपर Kanye West ने अपना नाम बदलकर किया 'Ye', मीरा राजपूत ने दिया मजेदार रिएक्शन

अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट ने अपने नाम को ऑफिशियली बदलकर 'ये' रख लिया है. कान्ये का नाम 'ये' होने पर दुनिया भर के लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. ऐसे में मीरा राजपूत भी पीछे नहीं रहीं. मीरा ने कान्ये के बदले हुए नाम पर बना एक बेहद फनी मीमसअपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके रैपर के नए नाम पर अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement
X
कान्ये वेस्ट और मीरा राजपूत
कान्ये वेस्ट और मीरा राजपूत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रैपर कान्ये वेस्ट ने बदला अपना नाम
  • नया नाम रखा 'ये'
  • मीरा राजपूत ने दिया मजेदार रिएक्शन

मारी राजपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मीरा के ज्यादातर पोस्ट हसबैंड शाहिद कपूर या उनके दोनों बच्चों संग बिताए गए क्वालिटी टाइम से जुड़े ही होते हैं. लेकिन मीरा ने अब अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट को लेकर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

रैपर के बदले हुए नाम पर मीरा का फनी रिएक्शन
दरअसल, अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट ने अपने नाम को ऑफिशियली बदलकर 'ये' रख लिया है. कान्ये का नाम 'ये' होने पर दुनिया भर के लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. ऐसे में मीरा राजपूत भी पीछे नहीं रहीं. मीरा ने कान्ये के बदले हुए नाम पर बना एक बेहद फनी मीमसअपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके रैपर के नए नाम पर अपना रिएक्शन दिया है. 

मीम में कान्ये का नाम का उड़ाया गया मजाक
एक सोशल मीडिया यूजर ने कान्ये के नाम पर बेहद फनी लाइन्स लिखीं, जिसे मीरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. मीम में लिखा गया है. 

अगर कान्ये वेस्ट को हिंदी में अपने नाम को इंट्रोड्यूस करना होता-
हाय मेरा नाम ये है
क्या है?
ये
ये क्या??
अरे ये!
क्या ये???
अरे मैं ये हूं!
तो ये कौन है
मैं तुम
कौन मैं?
हां तुम
बस तुम?

Advertisement
मीरा राजपूत इंस्टाग्राम स्टोरी

कान्ये की नाम बदलने की याचिका को मिली मंजूरी
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजेलिस के एक न्यायाधीश ने सोमवार को कान्ये वेस्ट की एक याचिका को मंजूरी दे दी है, जिसमें उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपना नाम 'ये' बदलने की मांग की थी. नाम के साथ मिडिल और आखिर में कुछ और नहीं लिखा जाएगा. 

Bigg Boss 15 में नया ट्विस्ट, कंटेस्टेंट्स को देनी होगी प्राइज मनी से 5 लाख की कुर्बानी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ye (@kanyewest)

कान्ये ने 24 अगस्त को अपना नाम बदलने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. इसके साथ उन्होंने कहा था कि वह निजी कारणों से बदलाव कर रहे हैं. बता दें कि साल 2018 में उन्होंने 'ये' नाम से आठवां स्टूडियो एलबम रिलीज किया था. वे सोशल मीडिया पर कई सालों से खुद की ये ही नाम से पहचान बना रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement