scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर बड़े स्टार की बड़ी फिल्में हो रहीं धड़ाम, कैसे चलेगी कपिल शर्मा की कमबैक मूवी Zwigato?

कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो के ट्रेलर को रिलीज के बाद से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कपिल के मुताबिक, ओटीटी पर ढेर सारा कंटेंट देखने के बाद लोग एवरेज नहीं देखना चाहते. उन्हें अलग चाहिए. फिल्म ज्विगाटो में लोगों को उनका अलग काम देखने को मिलेगा. वे कहते हैं उनकी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

साल 2023 में शाहरुख खान की पठान ने धमाकेदार शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली. लेकिन इसके बाद आई बड़ी फिल्में जैसे शहजादा और सेल्फी नहीं चलीं. 2022 में भी कई बिग बजट मूवीज फ्लॉप रहीं. ऐसे में कपिल शर्मा बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. 17 मार्च को कपिल की फिल्म ज्विगाटो रिलीज हो रही है. सबसे बड़ा सवाल ये है क्या ये मूवी चलेगी? 

Advertisement

फ्लॉप हो रही फिल्मों पर क्या बोले कपिल?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 'सीधी बात' कार्यक्रम में इसका जवाब दिया है. कपिल से पूछा गया- आपकी फिल्म ऐसे वक्त पर आ रही है जब बड़ी बड़ी फिल्में नहीं चल रही हैं. बड़े-बड़े स्टार्स परेशान हैं. आपके शो में भी बड़े स्टार्स फिल्म प्रमोशन के लिए आते हैं. उनकी मूवी भी नहीं चली, तो आपकी कैसे चलेगी? इसके जवाब में स्टार कॉमेडियन ने कहा- नहीं ऐसा नहीं है. फिल्में चल भी रही हैं और नहीं भी. पिछले समय में काफी मूवीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जैसे पठान, कांतारा. कांतारा का तो हमने प्रमोशन भी नहीं देखा. मेरे ख्याल से मिक्स्ड रिजल्ट हैं. मैं किसी को दोष नहीं देता. मेरा मानना है आपकी आज कोई चीज पसंद नहीं आई तो आपको पता करना चाहिए क्यों पसंद नहीं आई.

Advertisement

ज्विगाटो में क्या खास है?

कपिल ने बताया कि बचपन में उनके लिए फिल्में देखना लग्जरी होता था. आज के समय में ढेर सारा कंटेंट है. ओटीटी आने के बाद से एक क्लिक पर आप पूरा वर्ल्ड सिनेमा देख सकते हो. 2014 से उन्होंने इंग्लिश मूवी देखना शुरू किया था. बीते सालों में वे कोरियन, ईरानी, डच मूवीज देख चुके हैं. कपिल के मुताबिक, इतना सारा कंटेंट देखने के बाद लोग एवरेज नहीं देखना चाहते. उन्हें अलग चाहिए. फिल्म ज्विगाटो में लोगों को उनका अलग काम देखने को मिलेगा. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ज्विगाटो का किस फिल्म से क्लैश?

कपिल की फिल्म ज्विगाटो को ट्रेलर आने के बाद से ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं. कपिल मूवी में डिलीवरी मैन बने हैं. बॉक्स ऑफिस पर ज्विगाटो का रानी मुखर्जी की मूवी मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे से क्लैश होगा. देखना होगा इस क्लैश में कौन सी फिल्म बाजी मारती है.


 

Advertisement
Advertisement