scorecardresearch
 

Vicky Kaushal ने दुबई में की बैचलर पार्टी? तस्वीरें देख बोले फैंस- जी ले अपनी जिंदगी

विक्की कौशल इन दिनों कटरीना संग अपनी शादी की खबरों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. इन अफवाहों के बीच विक्की ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिस पर फैंस का रिएक्शन हिलेरियस है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब्बू दाबी ट्रिप की तस्वीरें शेयर की विक्की ने
  • फैंस ने कहा, बैचलर पार्टी में करो एंजॉय

जब से विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें शुरू हुई हैं, तब से फैंस शादी के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अगर ये कुछ भी अपलोड करें, उस पर भी फैंस उनसे शादी की बधाईयां देते नजर आते हैं. 

Advertisement

शादी की इन खबरों के बीच विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए विक्की कैप्शन में लिखते हैं, याल्ला.. मैं अब भी अब्बू धाबी में गुजारे गए खूबसूरत दिन के खुमार में हूं. समुद्र के किनारे एडवेंचर करना वाकई में दिल को खुश कर देने जैसा है. तस्वीर के अपलोड होते ही मिनटों में यह वायरल हो गईं. तस्वीरों में विक्की वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 15, 1 Dec 2021 Written Updates: किचन ड्यूटी पर भिड़े रश्मि-निशांत, टास्क में राखी सावंत के पति-उमर के बीच हुई धक्का-मुक्की

बैचलर ट्रिप पर गए हैं विक्की!

इन तस्वीरों के अपलोड होते ही फैंस शादी को लेकर सवाल करने लगे और कईयों ने तो विक्की के इस वेकेशन को लास्ट बैचलर ट्रिप तक कह डाला है. एक फैन उन्हें बैचलर ट्रिप में मस्ती करने की नसीहत देते हुए लिखते हैं, जा.. जी ले अपनी जिंदगी. वहीं दूसरा फैन लिखता है, शादी को लेकर इतना एक्साइटमेंट. एक लिखते हैं, शादी के पहले ही सारे एडवेंचर कर लो. 

Advertisement

मुक्काबाज फेम एक्टर Vineet Kumar Singh ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, साझा की शादी की पहली तस्वीर

खबरों की मानें, तो विक्की और कटरीना 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी राजस्थान में रॉयल तरीके से संपन्न होगी. शादी को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं विक्की शूटिंग से जुड़ा काम भी इस हफ्ते के वीकेंड तक खत्म कर लेना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement