जब से विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें शुरू हुई हैं, तब से फैंस शादी के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अगर ये कुछ भी अपलोड करें, उस पर भी फैंस उनसे शादी की बधाईयां देते नजर आते हैं.
शादी की इन खबरों के बीच विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए विक्की कैप्शन में लिखते हैं, याल्ला.. मैं अब भी अब्बू धाबी में गुजारे गए खूबसूरत दिन के खुमार में हूं. समुद्र के किनारे एडवेंचर करना वाकई में दिल को खुश कर देने जैसा है. तस्वीर के अपलोड होते ही मिनटों में यह वायरल हो गईं. तस्वीरों में विक्की वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
बैचलर ट्रिप पर गए हैं विक्की!
इन तस्वीरों के अपलोड होते ही फैंस शादी को लेकर सवाल करने लगे और कईयों ने तो विक्की के इस वेकेशन को लास्ट बैचलर ट्रिप तक कह डाला है. एक फैन उन्हें बैचलर ट्रिप में मस्ती करने की नसीहत देते हुए लिखते हैं, जा.. जी ले अपनी जिंदगी. वहीं दूसरा फैन लिखता है, शादी को लेकर इतना एक्साइटमेंट. एक लिखते हैं, शादी के पहले ही सारे एडवेंचर कर लो.
मुक्काबाज फेम एक्टर Vineet Kumar Singh ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, साझा की शादी की पहली तस्वीर
खबरों की मानें, तो विक्की और कटरीना 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी राजस्थान में रॉयल तरीके से संपन्न होगी. शादी को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं विक्की शूटिंग से जुड़ा काम भी इस हफ्ते के वीकेंड तक खत्म कर लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें