दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए. दीपिका फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बनीं. ट्रॉफी लॉन्च के दौरान दुनियाभर की नजरें सिर्फ उन्हीं पर ही टिकी हुई थीं. लोग ये देखने के लिए काफी उत्सुक थे कि बेशर्म रंग गाने में बिकिनी लुक पर ट्रोल होने के बाद दीपिका फीफा में कैसे अपना लुक कैरी करेंगी? लेकिन दीपिका को फीफा लुक पर भी ट्रोल होना पड़ा. एक्ट्रेस ने अब ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है.
फीफा लुक पर दीपिका ने क्या कहा?
बेशर्म रंग गाने में अपने बिकिनी लुक पर ट्रोल होने के बाद लोगों को लगा था कि दीपिका फीफा में अपने ग्लैमरस अंदाज और लुक से तहलका मचा देंगी. लेकिन फीफा से जैसे ही दीपिका का लुक सामने आया तो लोग एक बार फिर उनसे निराश दिखे और फिर क्या था...दीपिका सोशल मीडिया पर अपने फीफा लुक के लिए फिर से ट्रोल होने लगीं. दीपिका के साथ उनकी स्टाइलिस्ट शालीन नथानी को भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई.
ट्रोलिंग के बाद अब दीपिका ने एक वीडियो शेयर करके अपने फीफा लुक के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फिनाले में उनके स्पेशल लुक को उनके खास दोस्त और फ्रेंच फैशन डिजाइनर Nicolas Ghesquière ने क्रिएट किया था. Nicolas Ghesquière साल 2013 से Louis Vuitton हाउस के वुमन क्रिएटिव डायरेक्टर हैं.
डिजाइनर के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि उनका आउटफिट बहुत ज्यादा कंफर्टेबल था. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे डियर फ्रेंड Nicolas द्वारा क्रिएट किया हुआ ये बहुत स्पेशल लुक था. इस लुक के बारे में मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद आया वो ये है कि ये ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए काफी परफेक्ट है. इसके साथ ही ये लुक सपुर कंफर्टेबल भी है.
दीपिका के वीडियो पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई यूजर्स उनके फैशन सेंस को डिजास्टर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दीपिका ने फीफा फाइनल में अगर ट्रेडिशनल साड़ी पहनी होती तो अलग ही लेवल होता.
फीफा में दीपिका ने क्या पहना था?
फीफा के प्लेटफॉर्म पर दीपिका ने Louis Vuitton का आउटफिट पहना था. दीपिका इस फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड की ग्लोबल एंबेसडर भी हैं. दीपिका की स्कर्ट Gauchos के पहनावे की तरह थी. वे व्हाइट शर्ट, ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक tulle स्कर्ट, ब्लैक बेल्ट, हाई हील बूट्स में दिखी थीं. रेड लिपस्टिक, ग्लोइंग मेकअप और स्लीक बन के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
वैसे दीपिका के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के लुक के बारे में आपकी क्या राय है?