2022 में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की मूवी और उनका कंटेंट लोगों को भा रहा है. 11 अगस्त को बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन, मगर अफसोस... उम्मीद से परे दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. उधर, छोटे बजट में बनी साउथ फिल्म सीता रामम बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है.
आमिर और अक्षय की फिल्म जहां दर्शकों के लिए तरस रही है. वहीं साउथ स्टार दुलकर सलमान की मूवी लोगों के दिलों के साथ बॉक्स ऑफिस नंबर्स भी जीत रही है. क्रिटिक्स और मूवी लवर्स को साउथ की ये पीरियड ड्रामा काफी पसंद आ रही है. अब जिस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है उसके बारे में जानना तो बनता है, तो चलिए फिर देर किस बात की है, बताते हैं सीता रामम के बारे में.
क्या है सीता रामम की कहानी?
फिल्म सीता रामम तेलुगू पीरियड रोमांटिक मूवी है. इसे Hanu Raghavapudi ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. ये मूवी सिनेमाघरों में 5 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से मृणाल ठाकुर ने तेलुगू डेब्यू किया है. सीता रामम 1964 एरा पर सेट है. कहानी है लेफ्टिनेंट राम की. जो आर्मी अफसर है और कश्मीर बॉर्डर पर तैनात है. उसे सीता महालक्ष्मी से गुमनाम लव लेटर मिलते हैं. इसके बाद राम सीता को ढूंढने के मिशन पर चल पड़ता है. वो सीता की खोज कर उसे प्रपोज करना चाहता है.
सीता रामम ने कमाए 50 करोड़
फिल्म में मृणाल ने सीता, दुलकर सलमान ने राम और रश्मिका मंदाना ने आफरीन का रोल प्ले किया है. ये फ्रेश लव स्टोरी जिसने भी देखी है उसको इससे प्यार हो गया है. मूवी का बजट 30 करोड़ बताया गया है. इस क्लासिकल लव स्टोरी को ओवरसीज मार्केट में भी लोगों का प्यार मिल रहा है. ओपनिंग डे सीता रामम ने वर्ल्डवाइड 5.25 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड मार्कट में 50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. कह सकते हैं स्मॉल बजट में बनी फिल्म सीता रामम ने अपनी लागत वसूल ली है. मूवी ने फिर साबित किया है कि कंटेंट किंग होता है.
बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में जहां कमाई को तरस रही हैं, इस बीच सीता रामम की उम्दा कमाई फिर से ये सोचने को मजबूर करती है आखिर कहां पर बॉलीवुड से गलती हो रही है. आपको क्या लगता है?