
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मुसीबत बढ़ सकती है. वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है. आमिर खान के गिर के जंगल के दौरे को लेकर आरोप लगाया गया है कि वो प्रतिबंधित इलाक़े में शेर देखने गए थे.
आमिर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पोरबंदर जिला के वाइल्ड लाइफ वॉर्ड के सदस्य भानू ओडेदरा ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि आमिर खान ने प्रतिबंधित क्षेत्र का भी दौरा किया था. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. भानू ओडेदरा का कहना है, 'गिर में शेर के लिए ट्रैैकर रखे जाते हैं, कई बार ऐसा होता है कि एक ही रूट पर पर्यटक जाते हैं तो उन्हें एक भी शेर देखने नहीं मिलता है. जबकि आमिर खान के ट्रेकर पर 13 शेर टहलते हुए नजर आए, वो भी सुबह के वक्त. ये कभी नहीं होता हैं.'
क्या लिखा है पत्र में?
भानु ओडेदरा की ओर से गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे गए पत्र में कहा गया कि आमिर खान के रूट पर 13 शेर, शेरनी को रोकने के लिए रेडियो कॉलरों के जरिए बंधक बनाया गया था. इस खत में कहा गया कि संसाण गिर में बड़ी संख्या में सेलिब्रेटी आते हैं उनके ऐसे दौरे से वहां रहने वाले शेर परेशान होते हैं. पत्र में मांग की गई है कोर्ट इस मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें.
आमिर पर लगे ये आरोप
ये भी आरोप लगाया गया है कि आमिर खान और उनके साथ लगभग 50 लोगों का काफिला था. उनके काफिले में शामिल लोग सुबह से लेकर शाम तक जंगल के अंदर कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र में गए थे. इसके लिए शेरों को बंदी बना लिया गया था.
बता दें कि आमिर खान भी इन दिनों गुजरात में है. वो परिवार संग छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. यहां वे शादी की 15वीं सालगिरह मनाने पहुंचे हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर पत्नी किरण राव, बेटे आजाद और बेटी इरा के साथ स्पॉट किया गया था.
27 दिसंबर को आमिर खान ने अपने परिवार के साथ गुजरात के गिर जंगल का दौरा किया था. आमिर खान शेरों को मॉनिटरिंग करने वाले हाईटेक मॉनिटरिंग सेंटर भी गए. वहां मौजूद अधिकारियों से आमिर ने बातचीत कर जानकारी ली थी कि शेरों की कैसे मॉनिटरिंग करते हैं. इसके साथ ही साथ उपचार की पद्धति के बारे में भी जानकारी हासिल की थी.
लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में आमिर
वर्क फ्रंट पर आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे 2021 में रिलीज किया जाएगा. कोरोना की वजह से फिल्म में देरी हुई. फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक है.