scorecardresearch
 

सरबजीत के गुनहगार की हत्या, एक्टर रणदीप हुड्डा ने 'Unknown Men' को कहा शुक्रिया

रणदीप ने पोस्ट में लिखा- कर्म. जो आप करते हो वो लौटकर जरूर आता है. शुक्रिया 'अज्ञात हमलावर'. मुझे अपनी बहन दलबीर कौर की याद आ रही है. पूनम और स्वप्नदीप को मैं प्यार भेजता हूं. सरबजीत सिंह को कुछ तो इंसाफ मिला है.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की 'अज्ञात हमलावरों' ने गोली मारकर हत्या कर दी. अमीर सरफराज वही है, जिसने ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी.देर शाम रणदीप हुड्डा ने इस 'अज्ञात हमलावर' का शुक्रिया अदा किया है. 

Advertisement

रणदीप ने शेयर की पोस्ट
रणदीप ने पोस्ट में लिखा- कर्म. जो आप करते हो वो लौटकर जरूर आता है. शुक्रिया 'अज्ञात हमलावर'. मुझे अपनी बहन दलबीर कौर की याद आ रही है. पूनम और स्वप्नदीप को मैं प्यार भेजता हूं. सरबजीत सिंह को कुछ तो इंसाफ मिला है. 

बता दें कि पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत की पॉलीथिन से गला घोंटकर और पीट- पीट कर हत्या कर दी थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर अमीर ने सरबजीत को तड़पा-तड़पा कर मारा था. पंजाब के सरबजीत को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था. 

सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे तरनतारन जिले के भिखीविंड गांव के रहने वाले ‍किसान थे. 30 अगस्त 1990 को वह अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे. यहां उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया. लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाके का आरोपी बनाकर सरबजीत सिंह को जेल में बंद कर दिया गया. 

Advertisement

रणदीप हुड्डा की बात करें तो एक्टर आजकल अपनी फिल्म 'वीर सवारकर' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की थी. 28 दिनों में 18 किलो वजन कम किया था. रणदीप ने बताया था कि जब उन्होंने शीशे में खुद को देखा था तो वो खुद भी डर गए थे. इसके अलावा रणदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. एक्टर ने कुछ महीनों पहले ही लिन लैशराम से शादी रचाई है. कपल फैमिली प्लानिंग जल्द करेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement