scorecardresearch
 

'जब जिंदगी में दुख आता है...', सुशांत सिंह राजपूत-सुसाइड के बारे में सोचने पर बोले अमित साध

अमित ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि वह एक समय पर सुसाइडल थे. इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत के बारे में भी बात की. अब अमित ने इसी कड़ी में एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे अगर आप किसी को जानते हैं जो डिप्रेशन में है तो कैसे आप उसे अपनी जान लेने से रोक सकते हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध
सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध

फिल्म 'काई पो छे' के एक्टर अमित साध (Amit Sadh) इन दिनों चर्चे में बने हुए हैं. अमित ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि वह एक समय पर सुसाइडल थे. इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत के बारे में भी बात की. अब अमित ने इसी कड़ी में एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे अगर आप किसी को जानते हैं जो डिप्रेशन में है तो कैसे आप उसे अपनी जान लेने से रोक सकते हैं.

Advertisement

अमित साध ने कही ये बात

अमित साध ने कहा, 'लोगों को बेहतर बनना पड़ेगा. हमें दयालु और नम्र बनने की जरूरत है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे जिंदगी में बहुत अच्छे लोग मिले. जब मैं सुसाइडल फेज से गुजर रहा था कुछ अच्छे लोगों ने मुझे कॉल किया था. मुझसे बात की और मुझे कुछ दिनों तक अच्छा लगा था. सभी के पास पेरेंट्स, ग्रैंड पेरेंट्स और परिवार हैं. लेकिन फिल्मों के बिजनेस में हम ज्यादातर समय अपने और अपने साथी कलाकारों के साथ बिताते हैं. हम लंबे घंटों तक काम करते हैं, कभी-काभी 12 से 18 घंटों तक सेट्स पर रहते हैं. तो हम काफी ज्यादा समय परिवार के बजाए साथियों के साथ बिताते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि हम इतना ज्यादा समय इंडस्ट्री के दोस्तों और साथियों के साथ बिताते हैं तो हमें एक दूसरे से अच्छा बर्ताव करना चाहिए. हमें दूसरों के साथ नम्र व्यवहार करना चाहिए. उससे लोग बच जाते हैं. जब हमें प्यार मिलता है तो हमारे अंदर आशा भी जागती है. जब आप किसी इंसान को परेशान करते हो, उसे दुतकारते हो, तो उसकी जिंदगी में दुख लाते हो. जब इंसान की जिंदगी में दुख आता है. उसका दिमाग खराब हो जाता है. तो वो इंसान गलत चीजों के बारे में सोचने लगता है.'

Advertisement

अमित कहते हैं कि 'मैं ये बात अपने एक्सपीरिएंस के हिसाब से कर रहा हूं. मैं बहुत लकी और भाग्यशाली हूं कि उस फेज से आगे बढ़ गया. लेकिन वो मेरे आसपास के लोग थे जिन्होंने मेरी मदद की. चाहे बड़ा स्टार हो या छोटा टेक्नीशियन हमें सभी के साथ अच्छे से बर्ताव करना चाहिए.' अमित साध को पिछली बार अमेजन प्राइम की सीरीज ब्रीद 2 में देखा गया था.

 

Advertisement
Advertisement