टेलीविजन के बहुचर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति शो में रोहित शेट्टी गेस्ट बनकर आए थे जिस दौरान अमिताभ बच्चन ने रोहित शेट्टी के साथ काम करने की अपना इच्छा जाहिर की उन्होंने रोहित से कहा आप हमेशा ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाते है और जो भी कास्टिंग करते हैं वो भी ब्लॉकबस्टर होती है.
कभी ऐसा खयाल आया हो आपको हमारे साथ भी काम वाम करें? जिसपर रहित ने कहा अरे सिर आप मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं. अमिताभ ने दोबारा कहा हमने देखा है सर, कभी आपको लगे , मतलब एक छोटा सा कुछ रोल मिल जाए हमको भी हमने देखा है बड़े नाम है उन्ही के साथ आप काम करते हैं
रोहित शेट्टी के साथ मजाक करते नजर आए अमिताभ
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की काफी वाह वाही हो रही हैं जिसको देखते हुए अमिताभ ने अपने आप को छोटा एक्टर दर्शाते हुए अक्षय और कटरीना को लेकर कहा जैसे अक्षय कुमार और कटरीना कैफ हैं और पीछे मै खड़ा हो के ऐसा . काम मांगते हुए अमिताभ कहते हैं क्या करना होगा हमें या जो हम नही कर रहे वो ये कर रहे हैं. क्योंकि अक्षय और कटरीना जरूर कुछ कर रहे हैं जो हम नही कर रहे तब ही आप इनके साथ काम कर रहे हैं, हमको बता दिया करो ताकि हमको भी मौका मिले. अमिताभ ने इस मजाकिया अंदाज में रोहित शेट्टी की तारीफ की सब सुनते हुए हंसकर अक्षय कुमार कहते है सर मेरा खुद का नंबर 17 साल बाद आया है.
कॉप यूनिवर्स को लेकर अमिताभ ने पूछा सवाल
बता दें के रोहित शेट्टी कोप यूनिवर्स में कई फिल्में कर चुके इसमें लगातार उन्होंने हिट पे हिट फिल्में दी हैं जिसमे शुरुआत सिंघम से हुए थी इसको लेकर भी अमिताभ ने दिलचस्पी दिखाई उन्होंने कहा रोहित तुम कॉप यूनिवर्स में फिल्मों पर कई एक्सपेरिमेंट करते हुए मुझे इस बारे में. जिसका जवाब रोहित शेट्टी ने विस्तार में बताया कि एवेंजर की तरह सिम्बा, सिंघम, सूर्यवंशी की तरह हर फिल्म में नए किरदार होते हैं अंत में तीनों अपनी अलग दुनिया से आकर एक ही फिल्म का हिस्सा बनते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे तीनों एक फिल्म में आकर मिल गए. जिसको देखते हुए अमिताभ का मजाक यह खतम नहीं हुआ उन्होंने कह अगर रोहित 6-7 फिल्में और बनाते है तो शायद मेरी बारी आ जाए.
रोहित अक्षय कर सकते हैं साथ काम
रिलीज के पहले दिन हाउसफुल से पता चलता है कि अक्षय और कैटरीना को फिल्म सूर्यवंशी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. खबर है कि सूर्यवंशी की ताबड़ तोड़ एंट्री को देखते हुए अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी आगामी फिल्मों के लिए हाथ मिला सकते है.