scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा कमेटी को दान दिए थे 2 करोड़ रुपये, उठ रही वापस करने की मांग

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से और उसके अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से लिए गए दान को तत्काल वापस करने की मांग की है. सरदार परविंदर सिंह कहते हैं, 'सिख समाज के पास पैसों की कमी नहीं है. हम हर घर के सामने जाकर हाथ जोड़कर पैसा मांग लेंगे इसलिए इस प्रकार का दान तत्काल वापस कर देना चाहिए. मैं अनुरोध करना चाहूंगा,अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति है, जिसने मानवता के विरुद्ध काम किया हो तो, उससे गुरु घर एक भी रुपया ना ले.'

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, ऐसे में तमाम संगठन और कई लोगों, बढ़-चढ़कर समाज की सेवा कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दान देकर अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. इसमें फिल्म स्टार भी पीछे नहीं है. अभी कुछ दिन पहले, बॉलीवुड मेगास्टार,अमिताभ बच्चन द्वारा दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर को कोरोना वायरस से निपटने के लिए दो करोड़ रुपये दान दिए थे. इसको लेकर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा दिए गए 2 करोड़ रुपये के दान की आलोचना की है. 

Advertisement

अमिताभ द्वारा दिए गए दान को वापस करने की मांग

वहीं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से और उसके अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से लिए गए दान को तत्काल वापस करने की मांग की है. सरदार परविंदर सिंह कहते हैं, 'ऐसा जानकारी में आया है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कोविड की सेवाओं को देखते हुए 2 करोड़ रुपये दान में दिया है. मेरा अनुरोध है दिल्ली के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वहां के अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से है कि तीसरे गुरु के समय बादशाह अकबर भी बहुत सी जागीरे और गांव, गुरु घर को देना चाहता था, लेकिन तीसरे गुरु ने इसे स्वीकार नहीं किया क्योंकि ये अकबर की कमाई नहीं थी.'

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य  ने कहा, 'ये वही अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने1984 में सिख दंगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के खिलाफ दंगों को भड़काया था. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कहते हैं कि अगर ऐसे व्यक्ति से दान लिया जाएगा तो ये सिख समाज के लिए श्रेयस्कर नहीं होगा और उनके मूल्यों के खिलाफ भी होगा. सिख समाज के पास पैसों की कमी नहीं है. हम हर घर के सामने जाकर हाथ जोड़कर पैसा मांग लेंगे इसलिए इस प्रकार का दान तत्काल वापस कर देना चाहिए. मैं अनुरोध करना चाहूंगा,अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति है, जिसने मानवता के विरुद्ध काम किया हो तो, उससे गुरु घर एक भी रुपया ना ले.'

Advertisement


 सलमान खान ने किया इन एक्टर को लॉन्च, फिर भी नहीं रहे कामयाब
 


CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी छिल्लर, इस सवाल का जवाब देकर जीता था मिस वर्ल्ड का खिता


मालूम हो कि शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा- “सिख महान हैं, सिखों की सेवा को सलाम… यह शब्द थे अमिताभ बच्चन जी के जब उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया.  दिल्ली ऑक्सीजन के लिए जूझ रही है, अमिताभ जी ने करीब रोजाना मुझे फोन करके फैसिलिटी के बारे में जायजा लिया है.”  

Advertisement
Advertisement