बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. कोरोना काल में भी इस खास मौके पर बिग बी के घर के बाहर कई सारे प्रशंसक एकत्रित हुए. क्या आम नागरिक, क्या स्टार्स, सभी ने अमिताभ बच्चन को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दीं. ऐसे में अपने आकर्षक टॉपिकल्स के साथ सभी को इंप्रेस कर देने वाले अमूल ने खास अंदाज में अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश किया है.
अमूल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन के कई सारे कार्टून इमेजेस का कोलाज बनाया गया है. इसमें उनकी कामयाब फिल्में और उनकी उप्लब्धियों को शामिल किया गया है. वीडियो में उनकी पॉपुलर और सुपरहिट फिल्मों के अलावा मैडम तुसाद में उनके स्टैचू, कोरोना से उनकी सफल जंग, शोले की 3डी रिलीज जैसे इवेंट्स को शामिल किया गया है. वीडियो के अंत में लिख कर आता है '' अभी तो मैं जवान हूं. ''
अमिताभ बच्चन को इसके अलावा इंडस्ट्री से भी स्टार्स ने विश किया. अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, मधुर भंडारकर, महेश बाबू, नेहा धूपिया और आर माधवन समेत कई स्टार्स ने बिग बी को बर्थडे विश किया. अमिताभ बच्चन ने पहले ही सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए एक पोस्ट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि- आप सभी का प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है. इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं मांग सकता.
बाहुबली प्रभास संग नजर आएंगे महानायक बिग बी
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनके पास ब्रह्मास्त्र, चेहरे, और झुंड जैसी फिल्में भी हैं. इसके अलावा वे नाग अश्विन की भी एक फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में लीड रोल दीपिका पादुकोण और प्रभास का होगा.