बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाते हैं. एक्टर उन कलाकारों में से एक हैं जो कला की कद्र करते हैं. हाल ही में बिग बी ने ग्रैंड डॉटर नव्या नवेली नंदा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे पियानो बजाती नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नव्या ने बजाया पियानो
अमिताभ बच्चन के लिए ये प्राउड मोमेंट है और एक्टर वीडियो शेयर करने के साथ अपने इमोशन्स भी एक्सप्रेस करते नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि- पियानो पर नव्या है. ये पोस्ट एक नातिन के लिए एक नाना की हौसला अफजाई है और उसके लिए ये गौरवान्वित होने के क्षण हैं. खुद सीखा है. डिजिटली ग्रेजुएट हो गई है. अपना खुद का बिजनेस शुरू कर दिया है. जरूरतमंद महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाती है. पिता के व्यवसाय से जुड़ी हुई है और रुपये कमाती है. साथ ही मेरे मोबाइल और कम्प्यूटर की सारी समस्याएं चुटकी में दूर कर देती है. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं प्यारी. कौन कहता है कि बेटियां घर की पूंजी नहीं होतीं?
खुश हुए अमिताभ बच्चन
अमिताभ की इस पोस्ट से सभी काफी खुश नजर आए और नव्या की तारीफ भी की. वीडियो में नव्या बड़ी खूबसूरती से पियानो बजाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस पूरे फ्लो में हैं और वाकई में जो भी उनकी ये स्किल देखेगा, तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा. नव्या ने भी अमिताभ की पोस्ट पर रिएक्ट किया और लिखा लव यू नाना. बता दें कि रणवीर सिंह ने भी बिग बी की इस पोस्ट पर कमेंट किया और हार्ट इमोजी शेयर किया.
मॉर्डन ब्राइडल लुक में Jannat Zubair की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- गॉर्जियस
कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं अमिताभ
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन मौजूदा समय में केबीसी का 13वां संस्करण होस्ट कर रहे हैं. एक्टर को हर तरफ से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा वे मेडे, ब्रह्मास्त्र, झुंड, बटरफ्लाई और गुडबाय जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. इसके अलावा वे नाग अश्विन की भी एक फिल्म का हिस्सा होंगे. कुछ समय पहले ही उनकी मूवी चेहरे रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.