बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटी हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के साथ-साथ फैंस के लिए कई सारे फनी जोक्स भी शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फैंस को सोशल मीडिया पर गुड मॉर्निंग विश किया है और इसी के साथ उन्होंने फैंस के लिए एक जोक भी शेयर किया है.
अमिताभ ने अपनी एक कलरफुल आर्ट शेड की फोटो शेयर की है. इसमें वे सुबह की चाय पीते नजर आ रहे हैं और तस्वीर में उनके चित्र के बगल में लिखा है मॉर्निंग. इसी के साथ उन्होंने लॉफिंग इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- अगर shirt पे चाय गिर जाए, तो उसे T-shirt कह सकते हैं ?? अब सुबह सुबह इतने फनी तरीके से मॉर्निंग विश करने का अंदाज सिर्फ बिग बी में ही है. फैंस भी अमिताभ के इस जोक पर हंसते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कान पर एक कविता शेयर की थी. इस कविता में एक कान को दूसरे कान से बातचीत करते हुए दिखाया गया था और उनकी पीड़ा जाहिर की गई थी कि कैसे एक दूसरे के इतने पास होने के बाद भी वे एक दूसरे को कभी देख नहीं पाते. अमिताभ के इस पोस्ट को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. बता दें कि अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे.
जल्द ही शुरू होगा केबीसी 12
अब एक्टर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और वापस काम पर लौट चुके हैं. वे छोटे पर्दे पर अपने पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के साथ दस्तक देने की तैयारी में हैं.