बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मौजूदा समय में लोगों की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. वे अपनी तरफ से फाइनेंशियल हेल्प भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा वे कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स की हौसलाफजाई करने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. हाल ही में बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और इसी के साथ उन्होंने अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की एक कविता भी पढ़ी है. जोशीले अंदाज में अमिताभ इस कठिन परिस्थितियों में लोगों से एक होने की अपील कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने क्या कहा?
एक्टर ने वीडियो में कहा कि- 'रुके ना तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंग सी धहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके ना तू थके ना तू, झुके ना तू थमे ना तू, सदा चले थके ना तू, रुके ना तू झुके ना तू. ये शब्द मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे और लोगों का मनोबल बढ़ाया था. ये कविता उन्होंने उस समय लिखी थी जब देश कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था.'
T 3901 - WE FIGHT .. come together .. WE WILL WIN !!️ pic.twitter.com/KxkYKX8O9f
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 11, 2021
'आज भी ये कविता सटीक बैठती है. ये देश के सभी कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के स्पिरिट को बढ़ाने के लिए है. वे हमारी सुरक्षा के लिए अपना सबकुछ सेक्रिफाइज कर रहे हैं. अभी जरूरत है कि हम उनके मनोबल को बढ़ाए रखें. ये हमारी लड़ाई है. हम सभी को मिल कर कंट्रिब्यूट करना होगा जितना भी हम कर सकते हैं. हम सभी को भारत की सलामती के लिए एक होना होगा. नमस्कार.'
पिता के जाने का गम, फिर भी शूट पर लौटे अनुपमां फेम पारस, बताई वजह
हम एक होंगे तभी जीतेंगे- बीग बी
अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि - हम लड़ेंगे, हम एक होकर लड़ेंगें और हम जीतेंगे. बिग बी के इस वीडियो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन एक सेमिनार का हिस्सा थे. इस सेमिनार में दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों के लीडर्स के साथ थे और भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. समारोल में एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी हस्तियों के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, पोप फ्रांसिस समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं. बिग बी ने इस दौरान भारत में कोरोना से बिगड़े हालातों के बारे में बातें कीं साथ ही एक्टर ने कोरोना वैक्सीन कैंपेनिंग को भी बढ़ावा दिया.
डांस प्रैक्टिस में बिजी अंगूरी भाभी, नच बलिए में पति संग जल्द आएंगी नजर!
KBC 13 लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर एक बार फिर से केबीसी के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वे केबीसी 13 लेकर आ रहे हैं. इस समय बिग बी शो के प्रमोशन में बिजी हैं.