बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का करियर 5 दशक लंबा हो चुका है. इंडस्ट्री में बहुत कम ही ऐसे कलाकार होंगे जिन्होंने 5 दशक तक सिनेमा में काम किया हो. बिग बी बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं. इसके पीछे सिर्फ उनकी दमदार पर्सनालिटी नहीं है. अपने अभिनय के टैलेंट से भी बिग बी ने सभी को बार-बार चकित किया है. एक्टर ने कई सारी फिल्मों में डबल रोल प्ले किए हैं. वे 10 से भी ज्यादा फिल्मों में डबल रोल प्ले करते नजर आ चुके हैं. ये उपलब्धि भी काफी बड़ी है. आइए जानते हैं एक्टर की उन 10 फिल्मों के बारे में जिसमें उन्होंने डबल रोल प्ले किए.
आखरी रास्ता- वैसे तो अमिताभ बच्चन ने कई सारी फिल्मों में डबल रोल प्ले किए हैं मगर इनमें से अधिकतर रोल्स उन्होंने 80 के दशक में प्ले किए. साल 1986 में आई फिल्म आखरी रास्ता में अमिताभ ने डबल रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके अपोजिट श्रीदेवी और जया प्रदा नजर आई थीं. फिल्म की कहानी को फैंस ने पसंद किया था.
देश प्रेमी- साल 1982 में अमिताभ बच्चन की फिल्म देश प्रेमी रिलीज हुई थी. ये वो समय था जब बिग बी बॉलीवुड में काफी एक्शन फिल्में कर चुके थे और उन्होंने अपने रोल्स संग एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया था. हालांकि उनकी एंग्री यंग मैन की छवि उनके इन किरदारों में भी नजर आती थी. देश प्रेमी में अमिताभ ने एक बूढ़े शख्स का रोल प्ले किया था जो एक फ्रीडम फाइटर रहता है. फिल्म में उनके अपोजिट हेमा मालिनी थीं.
सूर्यवंशम- अमिताभ की ये मूवी साल 1999 में रिलीज हुई थी. ये मूवी उस समय सिल्वर स्क्रीन पर तो ज्यादा नहीं चली थी मगर बाद में इसे टीवी पर लोगों ने खूब देखा. फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आए थे.
तूफान- साल 1989 में बिग बी की फिल्म तूफान रिलीज हुई थी. फिल्म में बिग बी का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. हालांकि ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर फैंस को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई थी. फिल्म में बिग बी का डबल रोल देखने को मिला था.
Sapna Choudhary: येलो सूट में सपना चौधरी का नया फोटोशूट, देसी क्वीन की सादगी ने जीता फैंस का दिल
सत्ते पे सत्ता- सत्ते पे सत्ता फिल्म आज भी जब टीवी पर आती है तो फैंस अपनी नजर नहीं हटा पाते हैं. ये मूवी साल 1982 में रिलीज की गई थी. फिल्म की स्टोरी में काफी सस्पेंस था. साथ ही इसकी मल्टीकास्टिंग ने भी लोगों का ध्यान खींचा था. ऊपर से बिग बी के डबल रोल ने इसमें मनोरंजन का तड़का लगा दिया था.
महान- अमिताभ बच्चन की मूवी महान भी जब साल 1983 में रिलीज हुई थी तो खूब चर्चा में रही थी. फिल्म में बिग बी ने ट्रिपल रोल प्ले किया था. वे तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आए थे और बिग बी के फैंस के लिए उनकी ये मूवी देखना हमेशा से अच्छा अनुभव रहा है.
लाल बादशाह- अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो उतना कमाल नहीं किया था मगर लोगों के संज्ञान में फिल्म जरूर आई थी. इसके पीछे की वजह थी फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल, सस्पेंसिव कैरेक्टर और यूनिक अंदाज. अमिताभ ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का एक और शानदार नमूना पेश किया था.
KBC 13: हरियाणवी में Amitabh Bachchan ने की तारीफ, बोले 'जहर लग रहा है', Video
बड़े मिया छोटे मिया- बड़े मिंया छोटे मिंया फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में बिग बी की जोड़ी गोविंदा संग देखने को मिली थी. इस मूवी को फैंस देखना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार एक साथ धमाल मचाते नजर आए थे.
हम- बिग बी की फिल्म हम साल 1991 में आई थी. ये एक मल्टीस्टारर मूवी थी और इसमें तो इंडस्ट्री के 3 सुपरस्टार एक साथ नजर आए थे. फैंस के लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं थी और इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे. फिल्म में बिग बी के साथ गोविंदा और रजनीकांत नजर आए थे.
खुदा गवाह- अमिताभ की ये मूवी साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसमें कुछ पार्ट्स की शूटिंग अफगानिस्तान में भी हुई थी. फिल्म में बिग बी का डबल रोल था. फिल्म को क्रिटिकली कॉमर्शियली सक्सेसफुल माना जाता है. फिल्म को 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे. इसमें बिग बी की जोड़ी श्रीदेवी के अपोजिट नजर आई थी. इसमें साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी थे.