scorecardresearch
 

Amitabh Bacchan के इंडस्ट्री में 52 साल, शेयर की पहली फिल्म की थ्रोबैक फोटो, इतनी मिली थी फीस

आज अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए 52 साल हो गए हैं. 7 नवंबर ही वो दिन था, जब अमिताभ की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. शेयर की गईं ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में से एक में अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म की कास्ट के साथ देखा जा सकता है. दूसरी में वह अकेले हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ को इंडस्ट्री में हुए 52 साल
  • आज के दिन रिलीज हुई थी पहली फिल्म

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है. शहंशाह, एंग्री यंग मैन, बिग बी और जाने कितने ही नाम अमिताभ को अपने करियर में मिले हैं. उन्होंने कई अलग-अलग किरदारों को निभाया. अपने काम के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. आज अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए 52 साल हो गए हैं. 7 नवंबर ही वो दिन था, जब अमिताभ की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Advertisement

अमिताभ ने शेयर की फोटोज

अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में 52 साल पूरे करने पर अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी' की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से दो तस्वीरें शेयर कीं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ''15 फरवरी 1969 को पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी' साइन की थी, जो 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. 52 साल...आज.''

यूजर्स ने दी बिग बी को बधाई

शेयर की गईं ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में से एक में अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म की कास्ट के साथ देखा जा सकता है. दूसरी में वह अकेले हैं. ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो सर जी. क्या अद्भुत शुरुआत है'. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शानदार, लंबा और जुझारू करियर'. एक और यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो बॉलीवुड में 52 साल पूरे करने के लिए. ग्रेट अचीवमेंट'.

Advertisement

चर्चा में है Amitabh Bachchan के फैमिली फोटो में दिख रही बैल की ये पेंटिंग, करोड़ों में है कीमत

टीनू आनंद निभाने वाले थे लीड रोल

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में टीनू आनंद कवि की भूमिका में निभाने वाले थे. शुरुआत में अमिताभ बच्चन को टीनू आनंद के दोस्त के किरदार के रूप में चुना गया था. कवि का किरदार इस फिल्म में काफी अहम था. लेकिन बाद में टीनू को ये फिल्म कुछ कारणों की वजह से छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन को कवि का लीड रोल मिला और इसी तरह अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर शुरू हुआ था.

KBC: Amitabh Bachchan ने Katrina Kaif संग 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया डांस, बोले- फंसा दिया

अमिताभ को मिली थी इतनी फीस

फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' को ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखा था. इसका निर्माण और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. इस फिल्म में गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने की सात हिन्दुस्तानि‍यों की कहानी दिखाई गई थी. उस दौरान अमिताभ को इस फिल्म के लिए 5 हजार रुपये फीस के रूप में दिए गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement