बॉलीवुड की डीवा कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को भले ही 5-6 दिन गुजर चुके हैं. लेकिन कपल को मिलने वाली बधाइयों का सिलसिला अभी तक जारी है. तमाम सेलेब्स के बाद अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कपल की फैमिली को शादी की बधाई दी है.
अमिताभ ने विक्की के पिता को दी बेटे की शादी की शुभकामनाएं
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल संग एक फोटो शेयर करके उनके बेटे की शादी के लिए उन्हें बधाई दी है. अमिताभ ने कटरीना और विक्की को डायरेक्ट तो शादी की शुभकामनाएं नहीं दीं, लेकिन विक्की के पिता संग फोटो शेयर करके उन्हें बेटे की शादी की मुबारकबाद दी है.
फोटो के साथ अमिताभ बच्चन का खास कैप्शन
अमिताभ बच्चन ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- सेट पर एक्शन डायरेक्टर और विक्की कौशल के पिता शाम कौशल के साथ. लंबे समय से उनके साथ काम कर रहा हूं. एक बहुत हंबल और प्यारे इंसान. वधाइयां, वधाइयां, वधाइयां.
पोर्नोग्राफी केस: Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को SC से राहत, 4 हफ्तों तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक
बता दें कि विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी का जश्न 3 दिनों तक चला था. 7 दिसंबर को मेहंदी हुई, इसके बाद 8 दिसंबर को हल्दी और संगीत. अगले दिन कपल ने शादी रचाई. कटरीना और विक्की की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तक छाई हुई हैं.
इस दिन होगा कटरीना-विक्की का रिसेप्शन
अब कपल 20 दिसंबर को जेडब्ल्यू मैरियट में रिसेप्शन की पार्टी होस्ट करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में ओमिक्रोन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में सभी गेस्ट को RT-PCR टेस्ट कराना होगा और रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने के लिए टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी.