scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan का Harry Potter Series से है कनेक्शन! ये फिल्म है जवाब

अयान मुखर्जी अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कई सालों से कर रहे हैं. लेकिन फिर भी उन्होंने अपने किसी भी किरदार के लुक और डिटेल को शेयर नहीं किया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि आखिर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में क्या खास होने वाला है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन
रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ का हैरी पॉटर सीरीज से क्या है कनेक्शन
  • ब्रह्मास्त्र में कैसा होगा बिग बी का रोल?

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ऐलान के बाद से इसे लेकर दर्शकों का उत्साह बना हुआ है. अयान अपनी फिल्म की शूटिंग कई सालों से कर रहे हैं. लेकिन फिर भी उन्होंने अपने किसी भी किरदार के लुक और डिटेल को शेयर नहीं किया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि आखिर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में क्या खास होने वाला है. अब एक सूत्र ने अमिताभ बच्चन के रोल से पर्दा उठा दिया है. 

Advertisement

कैसा होगा ब्रह्मास्त्र में अमिताभ का रोल?

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि अमिताभ बच्चन का रोल कैसा होगा. सूत्र ने खुलासा किया कि 'अमिताभ बच्चन का किरदार 'हैरी पॉटर' सीरीज के प्रोफेसर डंबलडोर और 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज के गैंडाल्फ जैसा होगा.' 

KBC13 में रैपर बने Amitabh Bachchan, यूजर बोली- ये किस लाइन में आ गए सर

वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी इंटरनेशनल किरदार से प्रेरित होकर अमिताभ बच्चन का किरदार बनाया गया है. फिल्म 'झूम बराबर झूम' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी उनके किरदार को लेकर चर्चा हुई थी. इन दोनों फिल्मों को भी सेम प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था. लेकिन ना रोल्स को पसंद किया गया और ना ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी. 

Advertisement

सालों से बन रही हैं ब्रह्मास्त्र

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ऐलान करण जौहर ने 2017 में किया था. इसकी शूटिंग फरवरी 2018 से शुरू हुई थी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस फिल्म की ओरिजिनल स्टोरी को लिखने में छह साल लगाए थे. फिल्म एक ट्राइलॉजी है, जिसे 10 साल के समय में बनाया जाएगा.

'ऐश्वर्या राय ने खुद लोगों को सर्व किया था खाना', विशाल ददलानी ने शेयर किया किस्सा

डिले के बाद फिर बदली रिलीज डेट

'ब्रह्मास्त्र' एक सुपरनैचुरल फॉर्मेट में रोमांटिक फेयरीटेल फिल्म है. इसमें मौनी रॉय निगेटिव किरदार निभा रही हैं. सुपरस्टार नागार्जुन को भी फिल्म में अहम भूमिका में देखा जाएगा. कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट टली है. अब लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सितम्बर 2022 को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement