scorecardresearch
 

घर बदलने के कारण अमिताभ बच्चन को हुआ ये नुकसान, ब्लॉग में जताई नाराजगी

अमिताभ लिखते हैं- 'बहुत ज्यादा गुस्सा हूं क्योंकि उनकी सभी पांडुलिपियां घरों के बदलने की वजह से अभी तक नहीं मिल पाई...वो पांडुलिपियां जब मैंने उनकी आत्मकथा पढ़ी तो वहां उनके संदर्भ मौजूद थे और नहीं पता कि वो पांडुलिपियां अब कहां हैं...'

Advertisement
X
अम‍िताभ बच्चन
अम‍िताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के प‍िता हर‍िवंश राय बच्चन हिंदी के महान कव‍ि थे, जिनकी 'मधुशाला' आज भी अव्वल दर्जे की कव‍िता मानी जाती है. हर‍िवंश राय बच्चन की ये कृतियां अमिताभ ने काफी सहेजकर रखी है, लेक‍िन घर बदलने के कारण इनमें से कुछ कृतियां, अमिताभ को मिल नहीं रही है. अब अमिताभ ने अपने ब्लॉग में नाराजगी जाह‍िर करते हुए कहा कि पिता की ऑटोबायोग्राफी पढ़ने के दौरान पि‍ता के पांडुलिपियों के कुछ संदर्भ मिले थे लेक‍िन अब ये कहां हैं इनका उन्हें ज्ञात नहीं है.

Advertisement

अमिताभ लिखते हैं- 'बहुत ज्यादा गुस्सा हूं क्योंकि उनकी सभी पांडुलिपियां घरों के बदलने की वजह से अभी तक नहीं मिल पाई...वो पांडुलिपियां जब मैंने उनकी आत्मकथा पढ़ी तो वहां उनके संदर्भ मौजूद थे और नहीं पता कि वो पांडुलिपियां अब कहां हैं...'

'एक त्रासदी...यहां तक कि अब किसी घटना की भी अगर याद आ जाती है तो मुझे उस घटना के घट‍ित होने का भी एहसास नहीं...और यह बहुत डिस्टर्ब‍िंग है...एक लापरवाही...उन्हें ढूंढो...किसी जगह पर रखो...और फिर उसे वापस ढूंढ ना पाओ या उनका इस्तेमाल ना कर पाओ...क्योंकि तुम भूल चुके हो कि वो कहां से आया...कभी कभी सोचता हूं कि क्या इसकी जरूरत है या इन कागजातों को रज‍िस्टर करने की कोई महत्ता है...और फिर मैं बाबूजी को याद करता हूं और सोचता हूं...अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो हम में से खासकर मैं कहां होता...बिना उनकी सोच के उनकी आवाज उनके शब्दों के...'

Advertisement

पत्नी से 12 साल छोटे हैं कृष्णा अभिषेक, वन नाइट स्टैंड के बाद शुरू हुई लव स्टोरी

अमिताभ पिछले 13 सालों से अपनी निजी बातों को ब्लॉग में लिखते आ रहे हैं. अमिताभ के ब्लॉग में कभी उनके घर की तो कभी उनके फैंस की, कभी समाज की तो कभी मां-बाबूजी की बातें, बिग बी के लिखे शब्दों में मौजूद रहती है. अमिताभ ने अपनी आंखों की सर्जरी के अनुभव को भी ब्लॉग के जर‍िए ही बयान किया था. उनकी ब्लॉगिंग कई बार फैंस के लिए किसी किताब के पन्ने से कम नहीं होता. 

कैंसर से पीड़ित 3000 बच्चों की मदद को आगे आए विवेक ओबेरॉय, फैंस से की ये अपील

अमिताभ बच्चन ब्लॉग

ये है अमिताभ की आने वाली फिल्में 

वर्कफ्रंट पर बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 लेकर आ रहे हैं. शो की रज‍िस्ट्रेशन प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई है. वहीं फिल्मों की बात करें तो उनके पास अभी ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहरे, मेडे और गुडबाय जैसी कई फिल्में हैं.

 

Advertisement
Advertisement