scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के घर पानी की किल्लत, ब्लॉग में जाहिर की समस्या

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा- मेहनत लगी है और हो सकता है कल के आखिर तक कुछ हल निकले. इसका इस्तेमाल होगा, लेकिन देखते हैं. आज लेट हुआ, शरीर काफी थक गया है. इसलिए पहले की तुलना में केबीसी की शूटिंग के लिए जल्दी गया था. सुबह 6 बजे से उठा हुआ हूं. केवल घर में बंद पानी को खोजने के लिए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बी के घर पर पानी की किल्लत
  • ब्लॉग में किया समस्या का जिक्र
  • अमिताभ बच्चन की चेहरे हुई रिलीज

महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ब्लॉग में निजी बातें, किस्से या फिर कोई राज की बात शेयर करते हैं. बिग बी ने हाल ही में ब्लॉग के जरिए इस बात का खुलासा किया कि वे अपने घर पर पानी की समस्या को झेल रहे हैं.

Advertisement

अमिताभ के घर पानी की किल्लत, कही ये बात

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा- मेहनत लगी है और हो सकता है कल के आखिर तक कुछ हल निकले. इसका इस्तेमाल होगा, लेकिन देखते हैं. आज लेट हुआ, शरीर काफी थक गया है. इसलिए पहले की तुलना में केबीसी की शूटिंग के लिए जल्दी गया था. सुबह 6 बजे से उठा हुआ हूं. केवल घर में बंद पानी को खोजने के लिए.

Sonu Sood से मिलने की चाहत, 1450 KM स्कूटी चलाकर मिलने पहुंचे 69 साल के बुजुर्ग
 

''सिस्टम फिर से शुरू हो गया है. मुझे कनेक्ट होने का समय मिल रहा है. फिर काम पर जाना है, वैनिटी में तैयार होना है. ओह डियर, इतनी परेशानी. आप सभी को घरेलू मुद्दे में शामिल करने के लिए माफी चाहता हूं. लेकिन .. ठीक है ..आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रहा.''

Advertisement

KBC: जानें किस शब्द पर अटके अमिताभ, बोले- इसे बोलने में इंसान बीमार हो जाएगा
 

अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के जरिए फैंस से कनेक्ट होते हैं. महानायक ने अपना पहला ब्लॉग 17 अप्रैल 2008 को लिखा था. वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म चेहरे रिलीज हो गई है. इसे रुमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में बिग बी, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती लीड रोह में हैं. बिग बी की ब्रह्मास्त्र, गुडबााय, झुंड, द इंटर्न पाइपलाइन में हैं.

 

Advertisement
Advertisement