सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों से जुड़ी रोचक जानकारियां शेयर करते रहते हैं. जिसके बारे में जानकर फैंस भी काफी एक्साइटेड होते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म खून पसीना के 45 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया है.
अमिताभ की फिल्म खून पसीना को पूरे हुए 45 साल
अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे चीते के बगल में बैठे नजर आते हैं. अपनी पोस्ट में बिग बी ने लिखा- फिल्म खून पसीना में जिंदा टाइगर से लड़ते हुए...45 साल पूरे हुए. चांदवली स्टूडियो, मुंबई. अभिषेक के पैदा होने की खबर का इंतजार कर रहा था. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. लोग अमिताभ बच्चन के इस सीन की तारीफ कर रहे हैं.
प्री-मैच्योर है Priyanka Chopra का बच्चा? अभी अस्पताल में रहेगा, जानें क्या है वजह?
बात करें अमिताभ बच्चन की फिल्म खून पसीना की तो, इसमें रेखा, रंजीत, विनोद खन्ना, कादर खान, निरुपा रॉय अहम रोल में थे. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म 1977 में आई थी. इस एक्शन ड्रामा को काफी पसंद किया गया था, फिल्म सुपरहिट रही थी. इस मूवी का रीमक भी बना था. जिसमें रजनीकांत ने काम किया था.
Samantha Ruth Prabhu ने डिलीट की डिवोर्स पोस्ट, क्या Naga Chaitanya संग हुई एक्ट्रेस की सुलह?
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो उनकी कई मूवीज पाइपलाइन में हैं. इनमें झुंड, गुडबाय, ब्रह्मास्त्र जैसी मूवीज शामिल हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन टीवी पर भी नजर आते हैं. वे केबीसी के होस्ट हैं. पिछले दिनों ही शो का ये सीजन ऑफएयर किया गया है.