scorecardresearch
 

कोरोना पर अमिताभ बच्चन को मिली थी पोती अराध्या से ये खास सलाह

एक न्यूज पोर्टल के साथ टेलीथॉन में शामिल होने के समय अमिताभ बच्चन ने बताया था कि कैसे उनकी पोती अराध्या ने उनका कोरोना की तरफ देखने का नजररिया हमेशा के लिए बदल दिया था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और अराध्या
अमिताभ बच्चन और अराध्या

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना से जंग जीतने के बाद पूरे देश के सामने एक मिसाल पेश की. उन्होंने दिखा दिया था कि मजबूत इच्छा शक्ति के सामने कोई भी वायरस नहीं टिक पाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जो अमिताभ बच्चन लोगों को कोरोना वायरस से सचेत कर रहे हैं, उन्हें खुद उनकी पोती अराध्या ने इस वायरस के सिलसिले में एक खास बात बताई थी.

Advertisement

अराध्या ने कोरोना पर अमिताभ को दिया संदेश

एक न्यूज पोर्टल के साथ टेलीथॉन में शामिल होने के समय अमिताभ बच्चन ने बताया था कि कैसे उनकी पोती अराध्या ने उनका कोरोना की तरफ देखने का नजररिया हमेशा के लिए बदल दिया था. उन्होंने कहा था- अराध्या ने मुझे बताया था कि कोरोना का मतलब जरूर ताज होता है, लेकिन अगर इस शब्द को ध्यान से समझे तो इसका मतलब निकलता है- 'करो ना'. आसान शब्दों में आपको ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे इस खतरनाकर वायरस को फैलने का मौका मिले. सोशल डिस्टेंटिंग का पालन न करने से लेकर खांसते समय मुंह ना ढकने तक, ऐसे सभी कामों से बचना चाहिए जिससे हम कोरोना की इस लड़ाई में अपना योगदान दे सकें.

अमिताभ ने कही बड़ी बात

अब अमिताभ बच्चन का ये संदेश तो काफी अहम है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा मायने ये रखता है कि अमिताभ ने भी अपना नजरिया अपनी पोती के विचारों को समझने के बाद बदला है. वे मानते हैं कि जब वे कोरोना से ठीक हो रहे थे, तब अराध्या के इस मैसेज ने उन्हें काफी शक्ति दी थी. इस समय वे खुद इसी संदेश को लोगों के बीच पहुंचा भी रहे हैं. अमिताभ कोरोना की इस लड़ाई में साफ-सफाई को सबसे अहम मानते हैं. उनकी नजर में अगर अपने आस-पास साफ-सफाई रखी जाए, तो कोरोना से आधी जंग जीती जा सकती है.

Advertisement

मालूम हो कि इस समय अमिताभ केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं. शो में भी वे यही संदेश दे रहे हैं कि हर सेटबैक का जवाब कमबैक से दिया जा सकता है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और हर कंटेस्टेंट की कहानी लोगों को भी प्रेरित कर रही है.
 

Advertisement
Advertisement