scorecardresearch
 

आपने हमें पैदा क्यों किया? जब पिता पर चिल्लाए अमिताभ बच्चन, गुस्से में पूछ बैठे ऐसा सवाल

बिग बी अक्सर ही बचपन और जवानी की यादों के गलियारों में गोते लगाते दिख जाते हैं. केबीसी के मंच पर जहां वो कंटेस्टेंट से बातें कर उनके मन की फीलिंग्स को जानते हैं, वहीं अपनी भी कहानियां शेयर करते हैं. अमिताभ ने ऐसा ही एक अपने पिताजी हरिवंश राय बच्चन के साथ का किस्सा दर्शकों से शेयर किया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, हरिवंश राय बच्चन
अमिताभ बच्चन, हरिवंश राय बच्चन

लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन अक्सर अपने क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति पर अपने बारे में कई बातें शेयर करते रहते हैं. अमिताभ कभी अपने बचपन की बात बताते हैं, तो कभी अपनी कॉलेज लाइफ डिस्कस करते हैं. बिग बी कंटेस्टेंट से बिल्कुल अपनों जैसा व्यवहार करते हैं, और बातचीत करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. अमिताभ ने कंटेस्टेंट से बातचीत में बताया कि एक बार वो अपने पिता से अपने पैदा होने की वजह पूछ बैठे थे.

Advertisement

जिंदगी से थक गए थे अमिताभ 

बिग बी अक्सर ही बचपन और जवानी की यादों के गलियारों में गोते लगाते दिख जाते हैं. केबीसी के मंच पर जहां वो कंटेस्टेंट से बातें कर उनके मन की फीलिंग्स को जानते हैं, वहीं अपनी भी कहानियां शेयर करते हैं. अमिताभ ने ऐसा ही एक अपने पिताजी हरिवंश राय बच्चन के साथ का किस्सा दर्शकों से शेयर किया. अमिताभ ने 2008 में एक ब्लॉग लिखा था. जहां उन्होंने युवाओं को मिलने वाली आजादी के बाद के प्रेशर को जाहिर किया था. अमितभ ने बताया था कि कैसे नई नई मिली आजादी से वो तंग आ गए थे. वो हर दिन करने वाली मेहनत, जद्दोजहद से इतने परेशान हो गए थे, कि अपने पिताजी से एक बेतुका सा सवाल कर बैठे थे. 

पिता पर चिल्लाए बिग बी

Advertisement

बिग बी ने ब्लॉग में ये भी जिक्र किया था कि उन दिनों वो कितने फ्रस्ट्रेट रहते थे. आने वाले कल की टेंशन, इस बात का गुस्सा की नहीं पता आगे क्या करना है. एक बार इसी टेंशन और गुस्से में वो अपने पिताजी के पास पहुंच गए. अमिताभ ने कहा- एक बेवजह की सोच को अपने मन में लिए मैं गुस्से में अपने पिताजी के स्टडी रूम में घुस गया. जिंदगी में पहली बार मैंने अपने पिताजी से ऊंची आवाज में कुछ कहा था. मैंने चिल्लाकर उनसे कहा- आपने में पैदा क्यों किया?

पिता ने दिया जवाब

बिग बी ने आगे कहा- मेरे पापा हमेशा अपनी लिखाई में खोए रहते थे. उन्होंने अपना चेहरा उठा कर मेरी ओर देखा और फिर आराम से बैठ गए. वो उसी तरह बड़ी देर तक बैठे रहे, कमरे में एकदम शांति हो गई थी. ना मैंने कुछ कहा, ना उन्होंने. एक आवाज तक नहीं हुई कमरे में. जब किसी ने कुछ नहीं कहा तो मैं कमरे से चला गया. वो रात उनके लिए एक अन्कम्फरटेबल रात थी. 

अमिताभ ने बताया कि अगली सुबह उनके पिताजी का जवाब तैयार था. सुबह में उन्होंने बिग बी को जगाया और उन्हें एक पेपर पकड़ा कर चले गए. उस पर एक कविता लिखी थी, नयी लीक! इस कविता से हरिवंश राय ने अमिताभ के सवालों का जवाब दे दिया था. उन्होंने अपनी कविता में लिखा- मेरे बेटे ने पूछा- हमें पैदा क्यों किया? ना तो मेरे पिताजी ने मुझसे पूछ कर पैदा किया था, ना उनके बाप ने, ना उनके बाबा ने, ना उनके बाप ने उनसे पूछ के उन्हें पैदा किया था. तुमहीं एक नयी लीक धरना, अपने बेटों से उन्हें पूछकर पैदा करना. 

Advertisement
हरिवंशा राय बच्चन की कविता - नयी लीक

इसके बाद अमिताभ ने बताया कि कैसे उन्हें एक लाइफ लेसन मिल गया था. उन्हें समझ में आ गया था कि जिंदगी में बहाने देने से कुछ नहीं होगा. हर सुबह अपने साथ एक नया चैलेंज लाता है. या तो आप कुछ सीखकर आगे बढ़ते हैं, या तो सरेंडर कर देते हैं.

 

Advertisement
Advertisement