मानसिक स्वास्थ्य लंबे समय से काफी महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है लेकिन कम ही लोग रहे हैं जिन्होंने खुद आगे आकर खुलकर इस बारे में बात की है. हालांकि सुशांत मामले के बाद हालात काफी ज्यादा बदले हैं और मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों ने खुलकर बातें करना शुरू किया है. हाल ही में अमिताभ की नातिन ने भी इस बारे में खुलकर बात की है.
उन्होंने बताया कि किस तरह वह एक दौर में एंग्जायटी इश्यूज का शिकार रही थीं और उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह उन्होंने इस सबसे निजात पाई. अमिताभ की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली ने आरा हेल्थ नाम से एक फाउंडेशन शुरू की है. इस संस्था के बारे में बात करते हुए नव्या ने बताया कि वह पहले इस बारे में बातें करते हुए सहज महसूस नहीं करती थीं.
उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी थैरिपी और बाकी चीजों के बारे में बात करते हुए अहसज महसूस होता था. उन्होंने बताया, "ये कुछ ऐसा था जो मेरे लिए भी पूरी तरह से नया था. मैं इस बारे में बात करने से पहले एक तरह से खुद भी इसे महसूस करना चाहती थी. जाहिर तौर पर मेरा परिवार जानता है कि मैं थैरिपी लेती थी लेकिन मेरे दोस्तों में से किसी को नहीं पता है."
नव्या ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अब भी मैं जाकर उन्हें बताऊंगी या नहीं. अपनी बेटी को इस मुद्दे पर खुलकर बात करते देख नव्या की मां श्वेता ने कमेंट किया- ब्रावो. मुझे लगता है कि मैंने भी कई दफा इस किस्म की दिक्कतों का सामना किया है और मुझे नहीं पता है कि क्यों. मुझे लगता है कि जाहिर तौर पर कुछ तो बदल गया था.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी
करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे