
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया की पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. नव्या सोशल मीडिया पर किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. अब सुप्रीम कोर्ट में रेप मामले पर जज के पूछे सवाल पर नव्या ने भी अपना रिएक्शन दिया है. नव्या ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- 'डिस्टर्बिंग'. इस एक शब्द के जरिए उन्होंने रेप केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई सुनवाई का विरोध जताया है.
दरअसल, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रेप मामले में सुनवाई के दौरान आरोपी से कुछ ऐसा सवाल किया कि देशभर में इसकी आलोचना हो रही है. सुप्रीम कोर्ट बेंच ने एक कम उम्र की लड़की के साथ रेप करने के आरोपी से पूछा कि क्या वो पीड़िता से शादी करेगा. कानून के सर्वोच्च न्यायलय द्वारा किए गए इस सवाल पर नव्या से पहले कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी आपत्ति जताई थी.
सेलेब्स ने भी जताया रोष
तापसी पन्नू ने ट्वीट किया था- 'क्या किसी ने उस लड़की से ये सवाल किया...क्या वो रेपिस्ट से शादी करना चाहती है....ये भी कोई सवाल है....ये कोई समाधान है या फिर सजा...बेहद घिनौना'. सिंगर सोना महापात्रा ने लिखा- 'ये बेहद परेशान करने वाला है. एक बलात्कारी उस लड़की से शादी कर रहा है...ये हिंसात्मक और प्रतिकारक पुराने बॉलीवुड समाधान रहे हैं, कैसे भारत का सुप्रीम कोर्ट इस स्तर तक गिर सकता है?'.
फैमिली बिजनेस ज्वॉइन करेंगी नव्या
नव्या नवेली नंदा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रोफेशन को लेकर बात की थी. Vogue से बातचीत में नव्या ने कहा था कि वह अपने पापा निखिल नंदा के बिजनेस को ज्वॉइन करेंगी. उन्होंने कहा था- 'मैं ऐसा करने वाली अपने परिवार की चौथी पीढ़ी और पहली महिला होंगी. मेरे परदादा एचपी नंदा द्वारा छोड़े गए विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात है.'