scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan Health Update: बेडरेस्ट पर अमिताभ बच्चन, परिवार संग किया होलिका दहन, बताया तबीयत का हाल

Amitabh Bachchan Health Update: फैंस की चिंता को देखते हुए अब अमिताभ बच्चन ने अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दे दिया है. बिग बी ने अपनी नई पोस्ट में कहा कि जिन लोगों ने भी उनके घायल होने पर चिंता जताई, वो उन तमाम लोगों की दुआओं और प्यार के लिए काफी शुक्रगुजार हैं. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Health Update: महानायक अमिताभ बच्चन जैसा ना कोई है और ना कोई होगा. बिग बी इस समय बेड रेस्ट पर हैं. फिल्म के सेट पर घायल हुए अमिताभ को डॉक्टर्स ने कुछ समय के लिए आराम करने की सलाह दी है. लेकिन दर्द और तकलीफ में होने के बावजूद अमिताभ बच्चन अपने फैंस को नहीं भूले हैं. अमिताभ ने नई पोस्ट में अपने तमाम चाहने वालों को अपना हेल्थ अपडेट दिया है और इतना प्यार देने के लिए उनका शुक्रिया अदा भी किया. 

Advertisement

अब कैसी है अमिताभ बच्चन की तबीयत?

अमिताभ बच्चन को चोट लगने की खबर जब सामने आई तो देशभर के लोग मायूस हो गए. हर कोई बिग बी की सेहत को लेकर परेशान था. अमिताभ को पसली में चोट आई. सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. ऐसे में फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं करने लगे. हर कोई ये जानने के लिए बेताब था कि बिग बी की तबीयत अब कैसी है? 

फैंस की चिंता को देखते हुए अब अमिताभ बच्चन ने अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दे दिया है. बिग बी ने अपनी नई पोस्ट में कहा कि जिन लोगों ने भी उनके घायल होने पर चिंता जताई, वो उन तमाम लोगों की दुआओं और प्यार के लिए काफी शुक्रगुजार हैं. बिग बी ने लिखा- आप लोगों ने मुझे जितनी अटेंशन दी है, उसका शुक्रिया. मैं धीरे-धीरे ठीक हो जाउंगा. इसमें थोड़ा समय लगेगा. डॉक्टर्स ने जो भी सलाह दी है उसको फॉलो कर रहा हूं. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि उनको चोट लगने से उनके सभी काम फिलहाल रोक दिए गए हैं.  उनकी कंडीशन जब पूरी तरह से ठीक हो जाएगी और डॉक्टर्स जब उन्हें इजाजत देंगे, तभी वो अपने काम पर लौटेंगे. 

अमिताभ ने जलसा में किया होलिका दहन

अमिताभ बच्चन फिलहाल अपने जलसा वाले घर में बेड रेस्ट पर हैं. उन्होंने अपने घर में बीती रात होलिका दहन किया. उन्होंने ये भी बताया कि होली की डेट को लेकर पहले थोड़ी कंफ्यूजन थी, लेकिन अब क्लियर हो गया है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि होली का त्योहार आज और कल मनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपने सभी फैंस को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं. 

अमिताभ बच्चन को कैसे लगी चोट?
अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तभी एक्शन सीन करने के दौरान बिग बी को चोट लग गई, जिसके बाद शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए इस हादसे के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई है. 

हादसे में अमिताभ बच्चन जख्मी हो गए. उनको पसली में चोट आई. उन्हें सांस लेने और मूव करने में भी दर्द हो रहा है. वो सिर्फ जरूरी एक्टिविटीज के लिए ही मूव कर रहे हैं. बिग बी ने बताया था- रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है. चोट लगने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई है. 

Advertisement

सेट पर घायल होने के बाद बिग बी को हैदराबाद के AIG अस्पताल ले जाया गया था. वहां डॉक्टर्स ने अमिताभ बच्चन का सीटी स्कैन किया. चेकअप के बाद बिग बी को घर भेज दिया गया था और आराम करने की सलाह दी गई है. अमिताभ बच्चन के तमाम चाहनेवाले उनके जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement