scorecardresearch
 

सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर! किया फैन्स का शुक्रिया

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ताजा ब्लॉग में फैन्स का आभार व्यक्त किया है. अमिताभ ने अपने नए ब्लॉग में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके कान पर टेप जैसा कुछ लगा नजर आ रहा है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैन्स में चिंता का माहौल था. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी थी कि उनकी सर्जरी होने जा रही है. हालांकि उन्होंने इस बात को बहुत कम शब्दों में लिखा था जिससे ज्यादातर लोग बस कयास ही लगा पा रहे थे. उन्होंने लिखा- मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...ज्यादा कुछ नहीं लिख सकता.

Advertisement

अब एक ताजा ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया है. इस ब्लॉग में अमिताभ ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके कान पर टेप जैसा कुछ लगा नजर आ रहा है. तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी लिखा नहीं है. उन्होंने ब्लॉग में बस इतना ही लिखा है कि आपकी दुआओं और फिक्र के लिए मेरा प्यार और आभार.

बता दें कि बहुत से फैन्स को ये बात डरा गई थी कि अमिताभ को सर्जरी के लिए जाना है. सभी को यही डर सता रहा था कि आखिर अमिताभ बच्चन को अचानक क्या हो गया है? ऐसी कौन सी मेडिकल कंडीशन आ पड़ी है कि एक्टर को सर्जरी करवानी पड़ रही है? 

Advertisement

अमिताभ के ऊपर करोड़ों का दाव

मालूम हो कि 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन के ऊपर इंडस्ट्री के करोड़ों रुपये लगे हुए हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ के पास काम की कोई कमी नहीं है और अब भी उन्हें धड़ाधड़ फिल्में मिलती जा रही हैं. झुंड, चेहरे, बटरफ्लाई, मेडे और ब्रह्मास्त्र जैसी उनकी कई फिल्में अभी रिलीज होनी हैं.

 

Advertisement
Advertisement