scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan के घर 'जलसा' में चमगादड़ का अटैक, बिग बी बोले 'घरवाले डरे हुए हैं'

अमिताभ लिखते हैं- 'और इन सब बातों के खुलासे के बाद एक और बात ख्याल में आया है...चमगादड़....सावधानी बरतने के बाद भी कल फिर इससे सामना हुआ. सभी जरूरी डिवाइस इकट्ठा किए जाने लगे जो चमगादड़ को रोकने और उनसे छुटकारा दिलाए और डरे सहमे घरवालों को राहत दे.'

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'जलसा' में पर‍िवार संग रहते हैं अमिताभ
  • चमगादड़ की परेशानी से जूझ रहे हैं
  • ब‍िग बी ने बताया कैसा है घरवालों का हाल

अमिताभ बच्चन अपने काम के अनुभवों के अलावा निजी जिंदगी के किस्सों को अक्सर साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने वर्क शेड्यूल के बारे में बताया. प्रोफेशनल लाइफ के एक्सपीर‍ियंस को साझा करने के साथ ही उन्होंने अपने घर जलसा में चल रही चमगादड़ की दिक्कत को भी बताया. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इसकी पूरी जानकारी दी है. 

Advertisement

वे लिखते हैं- 'और इन सब बातों के खुलासे के बाद एक और बात ख्याल में आया है...चमगादड़....सावधानी बरतने के बाद भी कल फिर इससे सामना हुआ. सभी जरूरी डिवाइस इकट्ठा किए जाने लगे जो चमगादड़ को रोकने और उनसे छुटकारा दिलाए और डरे सहमे घरवालों को राहत दे.'

KBC: गुमशुदा पिता की 7 साल से तलाश कर रहे बेटे, अमिताभ बच्चन ने की अपील, जहां भी हैं घर लौट आइए

चमगादड़ भगाने के लिए मांगी सलाह 

'नहीं...मुझे EF brigade से कोई सलाह नहीं चाह‍िए...पर आपके पास कुछ नया है जो हमने आज तक ट्राई नहीं किया है तो उसे जरूर हमारे सामने लाएं.' 'हमने धुंआ किया, सैनिटाइज्ड लिक्व‍िड छ‍िड़का, इलेक्ट्रॉन‍िक रिपेलेंट गैजेट और इन सबसे ज्यादा प्रैक्ट‍िकल है- eucalyptus के तेल का सभी जगह छ‍िड़काव करना...'

बिहार की बहू हैं 'रामायण की सीता' देबिना, पहली बार पहुंची ससुराल, ऐसे हुआ स्वागत

Advertisement

फ्रैक्चर उंगली की दी जानकारी 

इससे पहले अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बीनेशन आउटफ‍िट में अपनी फोटो शेयर कर अपने नए फुटवियर दिखाए थे. इस पोस्ट के जर‍िए उन्होंने बताया कि उनके पैर की उंगली (Toe में) फ्रैक्चर है जिस कारण उन्हें ब्लैक पेटेंट लेदर शूज छोड़ने पड़े.  

 

Advertisement
Advertisement