बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई सारी थ्रोबैक फोटोज फैन्स के लिए शेयर करते रहते हैं. बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक और थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस पोस्ट पर बिग बी के साथ ऋतिक रोशन और उनके चाचा राजेश रोशन दिखाई दे रहे हैं.
बच्चन जी ने मिस्टर नटवरलाल और फिल्म की शूटिंग के दौरान यह तस्वीर ली गई थी और बिग बी इस पिक्चर में पहली बार गाना गाते हुए नज़र आए हैं. फोटो में, अमिताभ बच्चन म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन के साथ गाने की रिहर्सल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन राजेश रोशन के भतीजे हैं. डुग्गू यानी ऋतिक रोशन इस तस्वीर में डेनिम शर्ट और जींस में काफी प्यारे लग रहे हैं.
बिग बी सफेद धारीदार टी-शर्ट और सफेद पैंट्स में गाने की रिहर्सल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि- मिस्टर नटवरलाल फिल्म में मैंने पहली बार गाना गाया था. गाना का नाम था ''मेरे पास आओ''. म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन संग रिहर्सल के दौरान का एक दृश्य. और ये सब पलथी मार कर बेंच पर बैठे नन्हें ऋतिक रोशन देख रहे हैं.
ऑनस्क्रीन सफल रही है ऋतिक-अमिताभ की जोड़ी
बिग बी और ऋतिक रोशन का रिश्ता बाप और बेटे जैसा है. इनकी इस बाप और बेटे की कैमेस्ट्री ऑडियंस ने करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम में देखने को मिल चुकी है. दोनों फरान अखतर की लक्ष्य फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. जहां तक बात करें बिग बी के आनेवाले प्रोजेक्ट्स की तो वे फिल्म ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे में नजर आएंगे.