केबीसी 13 की शुरुआत होने जा रही है. एक बार फिर से अमिताभ बच्चन का शानदार अंदाज फैंस को देखने को मिलेगा. शो में पिछले बार की तुलना में कई सारे बदलाव होंगे. शो के रूल्स में इस बार कुछ चेंजेस किए गए हैं. हर बार केबीसी फैंस के लिए कुछ ना कुछ सरप्राइज लेकर जरूर आता है. मगर अमिताभ बच्चन का उल्लास हमेशा वैसे का वैसा रहता है. इस बार भी शो से कई सारे प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं. इन प्रोमो में अमिताभ काफी एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं. हाल ही में केबीसी 13 के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने शो से जुड़े कई सारे खुलासे किए हैं.
अरुण ने बताया इस बार होंगे क्या बदलाव
अरुण ने केबीसी से बातचीत के दौरान कहा कि- चाहें वो लुक की बात हो या फिर फील की बात हो, कंटेस्टेंट्स हमेशा शो से कुछ नया एक्सपेक्ट करते हैं. शो में हमेशा एक हंसी-मजाक का माहौल होता है. इस बार शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट टू ट्रिपल टेस्ट किसी रैपिड फायर राउंड से कम नहीं होगा. इस बार कंटेस्टेंट्स भी नए तरीके से अपनी कहानी सुनाते नजर आएंगे. इस बार अमिताभ बच्चन का अंदाज भी पहले से ज्यादा ऊर्जावान नजर आएगा. इसके अलावा ऑडियंस के दृष्टिकोण से और भी बहुत कुछ शो में नया होने जा रहा है.
टेक्नोलॉजी-ग्राफिक्स पर हुआ खूब काम
अरुण ने कहा कि केबीसी 13 को अलग बनाने में काफी सारा एफर्ट लगा है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि शो में जो क्लासीनेस है वो कम ना दिखे. इस बार टेक्नोलॉजी के स्तर पर काफी कुछ बदला गया है. एंटरटेनमेंट जगत के इतिहास में पहली सेट ऐसा तैयार किया गया है जो आपके आसपास के वातावरण के साथ एक और आभासी दुनिया को जोडकर एक वर्चुअल सीन तैयार करे. लेकिन आपको वास्तविक का एहसास दे.
इस बार शो में LEDs लगाई गई हैं जो 3 डी फील देंगी. भारतीय एंटरटेनमेंट जगत के इतिहास में ऐसा पहले नहीं किया गया है यहां तक कि जनरल एंटरटेनमेंट शोज के लिहाज से देखा जाए तो वैश्विक स्तर पर भी ऐसा शायद ही किया गया है. ग्राफिक्स में भी इस बार पहले से ज्यादा काम किया गया है.
बताया बिग बी संग कैसी है बॉन्डिंग
बिग बी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए अरुण ने कहा कि पहले मैं सिर्फ बिग बी का एक बड़ा फैन हुआ करता था. अब भी मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं मगर अब मैं उनके करीबियों में भी शामिल हो गया हूं. अमिताभ बच्चन इस चीज की बहुत इज्जत करते हैं कि वे शो के डायरेक्टर्स इसे बदलने में काफी मेहनत कर रहे हैं. अब तो वे हम लोगों को नाम से जानते हैं हमारे परिवार को जानते हैं. अब हम लोग उतना प्रोफेशनल नहीं रह गए हैं बल्कि उनकी एक्स्टेंडेड फैमिली का हिस्सा हैं. ये बात मैं गर्व के साथ कह सकता हूं. बैकस्टेज पर तो उनसे लंबी-लंबी वार्तालाप होती रहती है.
खतरों के खिलाड़ी में एक साथ तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री, रोहित शेट्टी ने की अनाउंसमेंट
भाग्यशाली कि बिग बी संग किया काम
अरुण ने अपनी बात खत्म करते हुए बिग बी के बारे में बात करते हुए कहा कि- अमित जी हम लोगों से अपनी अभी तक की केबीसी जर्नी के बारे में बात करते रहते हैं साथ ही अपनी डेली लाइफ की बातें भी हमलोगों से शेयर करते हैं. उनके साथ हर दिन काम करना अद्भुत है, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि हमें उनके साथ काम करने का मौका मिला. हमलोग हर दिन उनसे बहुत कुछ सीखते हैं और इस प्रक्रिया में हंसी मजाक भी चलता रहता है.