अमिताभ बच्चन एक्टिंग ही नहीं अपनी कविताओं और मजाक-मस्ती के जरिए भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं. वे आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ साझा करते रहते हैं. अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट में वे दोनों हाथों में मिठाई लिए नजर आ रहे हैं. चेहरे से तो वे काफी खुश और एक्साइटेड दिख रहे हैं पर उनके कैप्शन में इन मिठाईयों को ना खा पाने का दुख छलक रहा है.
अमिताभ ने फोटो शेयर किया है जिसमें वे एक हाथ में रसगुल्ला तो दूसरे हाथ में गुलाब जामुन लिए खड़े हैं. एक तस्वीर में जहां उनकी आंखों में इन मिठाईयों के लिए लालच दिख रहा है वहीं दूसरी तस्वीर में वे इन मिठाईयों की मिठास दर्शकों को दिखा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी सबसे बड़े टॉर्चर का भी जिक्र किया है. वे लिखते हैं- ''जब मीठा खाना छोड़ दिया तब शूट पे, हाथ में पकड़ा दिया रसगुल्ला और गुलाब जामुन और कहा ऐसा एक्सप्रेशन देना कि अभी अभी खाकर बहुत स्वादिष्ट लग रहा है. इससे बड़ा टॉर्चर लाइफ में नहीं हो सकता''.
T 3757 - जब मीठा खाना छोड़ दिया तब shoot पे , हाथ में पकड़ा दिया rasgulla और gulab jamun और कहा ऐसा expression देना , की अभी अभी खा के बहुत स्वादिष्ट लगा है !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 18, 2020
इससे बड़ा torture life में नहीं हो सकता .... 😟😟😟😟😟 pic.twitter.com/p2lBn1MdBv
सच भी है, जब आपके सामने कोई मिठाई रख दे और आप उसे खा ना पाएं तो इससे बड़ा टॉर्चर और क्या हो सकता है. बता दें अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी दौरान वे दूसरे एडवर्टिजमेंट की भी शूटिंग कर रहे हैं.
वहीं अमिताभ के आने वाले प्रोजेक्ट्स में फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय भी हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र का ऐलान काफी समय पहले किया जा चुका है लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई. अब उम्मीद है फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा अमिताभ झुंड में भी काम कर रहे हैं.